नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में एक महिला पर अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करने का आरोप लगा है. पति से नाखुश चार बच्चों की मां 2 साल से रहने लगी थी अपने प्रेमी के साथ. अचानक पति को दिख गई पत्नी तो पति उसे बच्चे के साथ ले जाने लगा. इस दौरान मौके पर शराब के नशे में आया प्रेमी और शुरू कर दी मार-पिटाई. जिसमे महिला के पति ने टिफिन से वार किया. जिससे प्रेमी हुआ घायल. महिला ने पति का साथ देते हुए प्रेमी पर हथौड़े से हमला कर दिया. जिसके चलते प्रेमी की हो गई मौत.
मामला 11 मार्च का ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाने का है.घटना के बाद पति पत्नी मौके से हो फरार हो गए थे. पुलिस मामले की जांच करते हुए आज पति पति को गिरफ्तार किया है.
ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का खुलासा करते हुए हत्या करने वाला अभियुक्त व अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित हथौडा, एक टिफिन व मृतक का मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें : गाजियाबाद : आपत्तिजनक भाषण देने पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 11 मार्च को छपरौला में हुई मृतक नीरज की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए आज हत्या करने वाला अभियुक्त श्रवण दास पुत्र किशनदास निवासी ग्राम नदियामा, थाना गोराडीह, जिला भागलपुर, बिहार व अभियुक्ता मन्ती देवी पत्नी श्रवण दास को थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर पुलिस बूथ के पास से गिरफ्तार किया गया है.