नई दिल्ली/नोएडा: भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी को जमानत मिलने के बाद उनका परिवार खुशी है. इस फैसले के बाद परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. वहीं उनकी पत्नी अनु त्यागी ने फैसले का स्वागत करते (shrikant tyagi wife expressed happiness) हुए कहा कि उनका स्वागत ठीक उसी तरह होगा, जैसे वनवास के बाद अयोध्या पहुंचने पर प्रभु श्रीराम का किया गया था.
बता दें, सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में श्रीकांत त्यागी जमानत देने दी. इससे पहले महिला से गाली गलौज के बाद उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. जस्टिस सुरेंद्र सिंह ने श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी पर सीनियर एडवोकेट जीएस चतुर्वेदी और अधिवक्ता अमृता राय मिश्रा व आलोक रंजन मिश्र तथा सरकारी वकील की दलील सुनने के बाद जमानत दिया था.
मीडिया से बातचीत करते हुए अनु त्यागी ने कहा कि मेरे पति श्रीकांत त्यागी श्रीराम की तरह हैं. हम उनका स्वागत वैसे ही करेंगे जैसे दिवाली पर अयोध्या पहुंचने पर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया गया था. उन्होंने कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था छोटी सी बात इतनी बड़ी हो जाएगी. लेकिन हमारे परिवार और त्यागी समाज को पहले दिन से ही न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था. हमें भरोसा था कि हमारे साथ न्याय किया जाएगा. हमारी लड़ाई न्याय की लड़ाई थी.
यह भी पढ़ें-नोएडा के श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ
उन्होंने आगे कहा कि मेरे पति और परिवार के साथ गलत हुआ. छोटी सी बात को मुद्दा बनाया गया और मामले को लेकर राजनीति की गई. मैं लोगों पर किसी प्रकार की टिप्पणी कर अपने आप को सही या गलत साबित नहीं करना चाहती हूं. यह उनकी समझ है कि उन्होंने क्या किया. हमेंं पहले भी किसी से कोई आपत्ति नहीं थी और न ही अब है.