ETV Bharat / city

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की कराई हत्या, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : May 24, 2022, 10:07 PM IST

Updated : May 24, 2022, 10:50 PM IST

नोएडा में हत्या का एक मामला सामने आया था. जिसे पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा लिया है. बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

नोएडा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की
नोएडा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के देवटा गांव में 19 मई को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए ईंट को भी बरामद कर लिया है.

नोएडा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की

पुलिस के अनुसार मृतक के बड़े भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद मामले की जांच में कई टीमें जुटी थी. जांच के क्रम में पुलिस को मोबाइल से महत्वपूर्ण सुराग मिला. जिसके बाद हत्या के रहस्य से पर्दा उठ गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंजीत (35) पुत्र स्व अमर सिंह निवासी ग्राम देवटा, रामकिशोर (46) पुत्र चन्द्रू सिंह 46 वर्ष और पूजा पत्नी मृतक सतीश निवासी ग्राम देवटा के रूप में हुई है.


एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि 19 मई को मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. शिकायत में बताया गया कि उनका छोटा भाई दिन में घर से बाहर गया था. उसका शव ग्राम देवटा में स्थित पशु अस्पताल के पास मिला है. मृतक के सिर पर गम्भीर चोटों के निशान मिले थे. घटना की जांच के दौरान आरोपी मंजीत और रामकिशोर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी रामकिशोर के पास से एक मोबाईल फोन मिला. जिससे घटना के खुलासे में अहम जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपियों के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट और खून लगे कपड़े बरामद किया गया, जो आरोपी मंजीत अपने घर में छिपाकर रखा था. दोनों आरोपियों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक सतीश की पत्नी पूजा को उसके घर से हिरासत लिया गया. आरोपी मृतक की पत्नी पूजा का मेल जोल रामकिशोर से लगभग 1 वर्ष से था. जिसके कहने पर रामकिशोर ने मंजीत के साथ मिलकर मृतक सतीश को शराब पिलाकर हत्या को अंजाम दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के देवटा गांव में 19 मई को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए ईंट को भी बरामद कर लिया है.

नोएडा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की

पुलिस के अनुसार मृतक के बड़े भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद मामले की जांच में कई टीमें जुटी थी. जांच के क्रम में पुलिस को मोबाइल से महत्वपूर्ण सुराग मिला. जिसके बाद हत्या के रहस्य से पर्दा उठ गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंजीत (35) पुत्र स्व अमर सिंह निवासी ग्राम देवटा, रामकिशोर (46) पुत्र चन्द्रू सिंह 46 वर्ष और पूजा पत्नी मृतक सतीश निवासी ग्राम देवटा के रूप में हुई है.


एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि 19 मई को मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. शिकायत में बताया गया कि उनका छोटा भाई दिन में घर से बाहर गया था. उसका शव ग्राम देवटा में स्थित पशु अस्पताल के पास मिला है. मृतक के सिर पर गम्भीर चोटों के निशान मिले थे. घटना की जांच के दौरान आरोपी मंजीत और रामकिशोर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी रामकिशोर के पास से एक मोबाईल फोन मिला. जिससे घटना के खुलासे में अहम जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें: नोएडा: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपियों के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट और खून लगे कपड़े बरामद किया गया, जो आरोपी मंजीत अपने घर में छिपाकर रखा था. दोनों आरोपियों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक सतीश की पत्नी पूजा को उसके घर से हिरासत लिया गया. आरोपी मृतक की पत्नी पूजा का मेल जोल रामकिशोर से लगभग 1 वर्ष से था. जिसके कहने पर रामकिशोर ने मंजीत के साथ मिलकर मृतक सतीश को शराब पिलाकर हत्या को अंजाम दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : May 24, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.