ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार - दिल्ली की खबरें

Greater Noida के थाना बीटा-2 पुलिस ने बीती रात एक Encounter के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. उसके पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी सोनू के तौर पर हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 6:59 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 9:51 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस की बीती रात एक बदमाश के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो गई. इसमें बदमाश घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडेय (Greater Noida ADCP Vishal Pandey) ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के एलजी गोल चक्कर से गामा-1 की ओर आने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर सवार आते एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, किंतु उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और बदमाश वहीं गिर पड़ा. उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. बदमाश की पहचान गाजियाबाद निवासी सोनू के तौर पर हुई है. उसके कब्जे से एक अवैध तंमचा, एक खोखा और एक जिन्दा कारतूस, 315 बोर और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. बदमाश शातिर किस्म का चेन लुटेरा और थाना बीटा-2 का गैंगस्टर एवं टॉप-10 वांछित अपराधी है.

नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़

ये भी पढ़ेंः नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल, गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय (Greater Noida ADCP Vishal Pandey) ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा है, जो राह चलती महिलाओं और पुरूषों से चेन लूटकर फरार हो जाता है. इसके द्वारा पहले भी चेन छीनने की घटनाए की गई है. वह घटना को अंजाम देते वक्त पीड़ित को हथियार से डराने-धमकाने का काम करता था. इसकी अपराधिक इतिहास की जानकारी इकट्ठी की जा रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस की बीती रात एक बदमाश के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो गई. इसमें बदमाश घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडेय (Greater Noida ADCP Vishal Pandey) ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के एलजी गोल चक्कर से गामा-1 की ओर आने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर सवार आते एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, किंतु उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और बदमाश वहीं गिर पड़ा. उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. बदमाश की पहचान गाजियाबाद निवासी सोनू के तौर पर हुई है. उसके कब्जे से एक अवैध तंमचा, एक खोखा और एक जिन्दा कारतूस, 315 बोर और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. बदमाश शातिर किस्म का चेन लुटेरा और थाना बीटा-2 का गैंगस्टर एवं टॉप-10 वांछित अपराधी है.

नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़

ये भी पढ़ेंः नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल, गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय (Greater Noida ADCP Vishal Pandey) ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा है, जो राह चलती महिलाओं और पुरूषों से चेन लूटकर फरार हो जाता है. इसके द्वारा पहले भी चेन छीनने की घटनाए की गई है. वह घटना को अंजाम देते वक्त पीड़ित को हथियार से डराने-धमकाने का काम करता था. इसकी अपराधिक इतिहास की जानकारी इकट्ठी की जा रही है.

Last Updated : Aug 15, 2022, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.