नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की तरफ से बीमारी की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में 24 घंटे चेकिंग प्वाइंट बनाकर बाहर से आने वाले लोगों को चेक किया जा रहा है. सिर्फ उन्हीं वाहनों को जिले के अंदर आने दिया जा रहा है, जिनके पास जिले में आने की अनुमति है.
इसी चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने इस महीने में पहली बार एक लाख 27 हजार से ज्यादा समन शुल्क वसूला है, जिनमें धारा 144 का उल्लंघन किया गया था. साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.
चेकिंग के दौरान शमन शुल्क की वसूली
कोविड-19 महामारी के संबंध में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गौतमबुद्ध नगर जिले में की गई कार्रवाई के तहत जिले में धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन में धारा 188 के तहत एक मुकदमा पंजीकृत किया गया, वहीं 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई. जिले में बनाए गए 200 चेकिंग प्वाइंट ऊपर 24 घंटे वाहनों की की जा रही, चेकिंग के दौरान 2230 वाहनों को चेक किया गया. जिसमें 819 वाहनों का चालान काटा गया और 4 वाहनों को सीज किया गया. वहीं इस महीने में पहली बार चेकिंग के दौरान जिले में 127900 रुपये समन शुल्क भी वसूला गया है , जिसमें धारा 144 का उल्लंघन किया गया था.
अधिकारियों का कहना
जिले में 24 घंटे की जा रही चेकिंग के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जब तक महामारी पर अंकुश नहीं लगा दिया जाएगा, तब तक यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा. इस तरह लॉकडाउन या धारा 144 का जिसने भी उल्लंघन किया उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.