नई दिल्ली/नोएडा: करीब महीने भर से लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. बढ़ते दामों के चलते जब लोगों की जेबों पर भार पड़ने लगा, तो सब्जियों की मात्रा खरीदने की घटने लगी. दुकानों पर जहां ग्राहकों की आम दिनों में भीड़ रहा करती थी. वहीं सब्जियों के बढ़े दामों के चलते ग्राहकों की संख्या भी काफी कम बाजारों में देखी जा सकती है.
ऐसा ही कुछ हाल नोएडा के हरौला सब्जी मंडी में देखने को मिला. जहां महंगी सब्जियों को खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या काफी कम देखी गई. वहीं जहां लोग सब्जियां किलो में खरीदते थे. वहीं अब पाव में खरीदने लगे.
महंगी सब्जी से ग्राहकों में आई कमी
करीब महीने भर से लगातार सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम नोएडा के सेक्टर-5 स्थित हरौला सब्जी मंडी पहुंची. वहां एक दुकानदार से बात की तो उसने बताया कि सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गई है. वहीं बिक्री कम होने के चलते मंडी से सब्जी कम ही लाई जा रह हैं. ताकि बची हुई सब्जियां खराब ना हो सके.
ये हुए सब्जियों के दाम
दुकानदार मोनू ने बताया कि आलू जहां आम दिनों में 20 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं अब 35 से 40 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर जहां 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा था. वो अब 60 रुपये किलो हो गया है. गोभी सौ रुपये, 80 रुपये किलो शिमला मिर्च, 50 रुपये बींस, 60 रुपये तोरी, तीन सौ रुपए किलो हरी धनिया, 30 से 35 रुपये किलो प्याज, 60 रुपये भिंडी, 50 रुपये लौकी सहित बाकी सब्जियों के दाम थी. आसमान छू रहे हैं. सब्जी के दुकानदार ने बताया कि महंगी सब्जियों के चलते लोग सब्जियों को कम मात्रा में खरीद रहे हैं.
'सब्जियों के दाम ने बिगाड़ा घर का बजट'
महंगी हुई सब्जियों के संबंध में जब एक सब्जी खरीदने आई महिला से बात की गई, तो उसने बताया कि सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि मजबूरी में कम सब्जी खरीदनी पड़ रही है. क्योंकि घर में भोजन के साथ सब्जी जरूरी है. उसने बताया कि सब्जियों के दाम अधिक होने के चलते जहां पहले सब्जियां किलो में खरीदते थे. वहीं अब हम लोग उसे पाव में खरीद रहे हैं. सब्जी के दाम इस कदर बढ़ गए हैं कि खरीदने में भी डर लगने लगा है और घर का बजट भी बिगड़ गया है.