नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र के जेपी ग्रीन्स सोसायटी में अवैध रूप से दो दिवसीय कैंप लगाकर वैक्सीन लगाया जा रहा था. वैक्सीनेशन के बाद लोगों को दिया जाने वाला प्रमाण पत्र गौतम बुद्ध नगर जिले की जगह अलीगढ़ जिले का दिया जा रहा था.
मामले में गौतमबुद्ध नगर जिले के CMO ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वैक्सीन लगाने के बाद दिया जाने वाला प्रमाण पत्र अलीगढ़ के नौरंगाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लिख कर दिया जा रहा. पांडे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिन पांच लोगों पर FIR दर्ज की गई है, उनके नाम हैं- गौतम, अनिल गुप्ता, अजय कुमार, बीना सिंह और सुभि. अभी तक इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पढ़ें-मोहन गार्डन : Auto lifting के मामले में रिसीवर सहित 3 गिरफ्तार