नई दिल्ली/नोएडा: आज के समय में कोविड-19 महामारी एक ऐसी महामारी बनकर लोगों के सामने आई है. जिसे लेकर किसी के पास कोई विकल्प नहीं है और इस बीमारी से ज्यादातर लोग प्रभावित हो रहे हैं. देश से लेकर विदेश तक लोग इसकी चपेट में दिन-प्रतिदिन आते जा रहे हैं और इस बीमारी से मरने वालों की भी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस बीमारी से लोगों के बचाव को ध्यान में रखते हुए यूवीसी रूम एयर सैनिटाइजर मशीन का निर्माण एक निजी कंपनी ने किया है. जिसके माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.
कोरोना वायरस को खत्म करना हुआ आसान
बता दें कि एक यूवीसी रूम एयर सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया गया है. इस मशीन के माध्यम से कोरोना वायरस से प्रभावित फैमिली का न्यूक्लियर अम्ल आरएनए विभाजित हो जाता है और वायरस जीवित नहीं रह पाता है. इस मशीन को घर में लगाने से कोरोना वायरस का इफेक्ट खत्म हो जाता है. इस मशीन को बनाने और डिजाइन करने का काम ताइवान की कंपनी लिंगो इंपैक्स ने किया है. इस मशीन को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के अंतर्गत एनएबीएल लैब में जांचने के बाद भारत सरकार की तरफ से मान्यता मिली है. बताया जा रहा है कि इस मशीन को घर, हॉस्पिटल या मॉल सभी जगह लगाया जा सकता है.
मशीन के संबंध में डॉक्टर का कहना
इस मशीन के संबंध में डॉक्टर अजय अग्रवाल ने मशीन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस हवा के माध्यम से फैलता है. इसके साथ ही एरोसॉल के माध्यम से यह काफी लंबे टाइम तक हवा में रहता है और इसी बीच जब कोई सांस लेता है, तो यह वायरस उसके शरीर में प्रवेश कर जाता है और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह मशीन एयर में फैले हुए बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करने में पूरी तरह से कारगर है. यह मशीन खासकर कोरोना वायरस से प्रभावित फैमिली के लिए सबसे ज्यादा कारगर साबित होगी.