ETV Bharat / city

'कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयार है यूपी सरकार'

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 5:21 PM IST

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री विजय प्रताप सिंह गौतमबुद्ध नगर का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने नोएडा के कई अस्पतालों का निरीक्षण भी किया है. साथ ही बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर समीक्षा बैठक भी की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग कोरोना का टीकाकरण करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Uttar Pradesh Health Minister Vijay Pratap Singh on corona vaccination
नोएडा कोरोना संक्रमण अपडेट उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विजय प्रताप सिंह कोरोना वैक्सीनेशन पर विजय प्रताप सिंह केजरीवाल सरकार विजय सिंह निशाना

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विजय प्रताप सिंह नोएडा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सेक्टर 39 कोविड हॉस्पिटल, सेक्टर 30 जिला अस्पताल और सेक्टर 59 में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया. साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि मिस-मैनेजमेंट की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है.

'उत्तर प्रदेश में टीकाकरण की पूरी व्यवस्था'

'दिल्ली में मिस-मैनेजमेंट की वजह से बढ़ा कोरोना'

इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड के मरीज मिस-मैनेजमेंट की वजह से बढ़े. सिंप्टोमेटिक मरीजों का RT-PCR टेस्ट नहीं किया गया, उन लोगों से संक्रमण बढ़ा. उन्होंने कहा कि दिल्ली से आने वाले लोगों की रेंडम टेस्टिंग जारी रहेगी, लेकिन बॉर्डर सील नहीं किए जाएंगे.


वैक्सीन के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से तैयार है. यहां टीकाकरण की व्यवस्था पहले से ही है. पहले से ही कोल्ड चेन तैयार है और उसी के माध्यम से टीकाकरण करवाया जाएगा.


उन्होंने कहा कि स्लम इलाकों में कोरोना टेस्टिंग जारी है. न कोई लॉकडाउन किया जाएगा और न ही बॉर्डर सील होंगे. प्रदेश में 15 दिसंबर तक वैक्सीन को रखने की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में कोल्ड चेन तैयार है. वहीं नोएडा जिले में 13 कोल्ड चेन तैयार की गई हैं.


'किसी भी तरीके की समस्या नहीं आएगी'

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश पूरी तरीके से तैयार है. प्रदेश के स्कूलों में पहले से टीकाकरण की व्यवस्था कर ली गई है. उत्तर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में कोल्ड चेन मौजूद हैं. ऐसे में टीकाकरण में किसी भी तरीके की समस्या नहीं आएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विजय प्रताप सिंह नोएडा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सेक्टर 39 कोविड हॉस्पिटल, सेक्टर 30 जिला अस्पताल और सेक्टर 59 में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया. साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना भी साधा और कहा कि मिस-मैनेजमेंट की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है.

'उत्तर प्रदेश में टीकाकरण की पूरी व्यवस्था'

'दिल्ली में मिस-मैनेजमेंट की वजह से बढ़ा कोरोना'

इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड के मरीज मिस-मैनेजमेंट की वजह से बढ़े. सिंप्टोमेटिक मरीजों का RT-PCR टेस्ट नहीं किया गया, उन लोगों से संक्रमण बढ़ा. उन्होंने कहा कि दिल्ली से आने वाले लोगों की रेंडम टेस्टिंग जारी रहेगी, लेकिन बॉर्डर सील नहीं किए जाएंगे.


वैक्सीन के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से तैयार है. यहां टीकाकरण की व्यवस्था पहले से ही है. पहले से ही कोल्ड चेन तैयार है और उसी के माध्यम से टीकाकरण करवाया जाएगा.


उन्होंने कहा कि स्लम इलाकों में कोरोना टेस्टिंग जारी है. न कोई लॉकडाउन किया जाएगा और न ही बॉर्डर सील होंगे. प्रदेश में 15 दिसंबर तक वैक्सीन को रखने की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में कोल्ड चेन तैयार है. वहीं नोएडा जिले में 13 कोल्ड चेन तैयार की गई हैं.


'किसी भी तरीके की समस्या नहीं आएगी'

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश पूरी तरीके से तैयार है. प्रदेश के स्कूलों में पहले से टीकाकरण की व्यवस्था कर ली गई है. उत्तर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में कोल्ड चेन मौजूद हैं. ऐसे में टीकाकरण में किसी भी तरीके की समस्या नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.