नई दिल्ली/गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश सरकार के सशक्त होम आइसोलेशन की मंजूरी देने के बाद अब गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है. होम आइसोलेशन के लिए तमाम दिशा-निर्देश और प्रोटोकॉल निर्धारित करने पर काम चल रहा है. होम आइसोलेट मरीजों पर निगरानी रखने और लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए प्रशासन होम आइसोलेशन मॉनिटरिंग सेल गठित करेगा. जो लगातार होम आइसोलेट मरीजों पर ध्यान रखेगी. साथ ही नियमों की अनदेखी और होम आइसोलेशन नॉर्म्स के साथ बेमानी करने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
'ये हैं होम आइसोलेशन की शर्तें'
गौतबुद्ध नगर जिलाधिकरी सुहास एल.वाई ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार होम आइसोलेशन की प्रक्रिया लागू करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. एसिंप्टोमेटिक मरीजों को होम आइसोलेशन की परमिशन दी जाएगी, ऐसे पात्र लोगों के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. जैसे घर में दो बाथरूम अनिवार्य, केयर गिवर (मरीज का ख्याल रखा जा सकें), प्रशासन को अंडरटेकिंग सहित अन्य जरूरी गाइडलाइंस है. ऐसे पात्र लोगों को ही होम आइसोलेशन की इजाजत दी जाएगी.
'होम आइसोलेशन सेल गठित'
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आइसोलेशन सेल का गठन किया जाएगा, ताकि ऐसे लोगों पर मॉनिटरिंग की जा सकें. साथ ही प्रशासन और मरीज के बीच आपसी तालमेल बना रहे. इसी को लेकर जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि होम आइसोलेशन नियमों की अनदेखी करना और दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले लोगों पर जिला प्रशासन कार्रवाई करने से नहीं चूंकेगा.