ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: जिला अस्पताल के बाहर डस्टबिन में मिली यूज्ड PPE किट - Greater Noida

जिला अस्पताल के बाहर डस्टबिन में PPE किट मिलने से हड़कंप मच गया. इस्तेमाल की हुई किट डस्टबिन में पड़ी मिली. स्वास्थ विभाग की लापरवाही के कारण यूज्ड पीपीई किट डस्टबिन में फेंकने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है. सीडीओ ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Used PPE kit found in dustbin outside district hospital in Greater Noida corona virus
ग्रेटर नोएडा कोरोना वायरस पीपीई किट जिला अस्पताल लॉकडाउन यूज्ड पीपीई किट
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:33 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जिला अस्पताल के बाहर कचरे में PPE किट पड़ी मिली. इसको लेकर सीडीओ ने जांच के आदेश दिए. कोरोना वायरस से बचने के लिए इलाज के दौरान सभी डॉक्टरों को ये किट दी जाती है.

यूज्ड PPE किट मिलने से मचा हड़कंप

जिला अस्पताल के बाहर डस्टबिन में PPE किट मिलने से हड़कंप मच गया. इस्तेमाल की हुई किट डस्टबिन में पड़ी हुई मिली. स्वास्थ विभाग की लापरवाही के कारण यूज्ड पीपीई किट डस्टबिन में फेकने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है.



जिला अस्पताल के बाहर डस्टबिन में पड़ी मिली PPE किट के विषय में नियम है कि किट को इस्तेमाल के बाद डिस्ट्रॉय (नष्ट) कर दिया जाता है. नियमानुसार इसको किसी खाली जगह पर जलाया भी जा सकता है.

'इस लापरवाही पर की जाएगी जांच'

इस पूरे मसले पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी. गौरतलब है कि यूज की हुई किट को बायोमेडिकल तरीके से डिस्ट्रॉय किया जाता है.

किट को खुलेआम तरीके से फेका नहीं जाता. अगर इसको खुले में ऐसे ही फेक दिया गया तो कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. ये किट नोएडा के सेक्टर 30 स्थित राजकीय जिला अस्पताल के गेट के बाहर डस्टबिन में मिली. फिलहाल किट फेकने के पूरे मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जिला अस्पताल के बाहर कचरे में PPE किट पड़ी मिली. इसको लेकर सीडीओ ने जांच के आदेश दिए. कोरोना वायरस से बचने के लिए इलाज के दौरान सभी डॉक्टरों को ये किट दी जाती है.

यूज्ड PPE किट मिलने से मचा हड़कंप

जिला अस्पताल के बाहर डस्टबिन में PPE किट मिलने से हड़कंप मच गया. इस्तेमाल की हुई किट डस्टबिन में पड़ी हुई मिली. स्वास्थ विभाग की लापरवाही के कारण यूज्ड पीपीई किट डस्टबिन में फेकने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है.



जिला अस्पताल के बाहर डस्टबिन में पड़ी मिली PPE किट के विषय में नियम है कि किट को इस्तेमाल के बाद डिस्ट्रॉय (नष्ट) कर दिया जाता है. नियमानुसार इसको किसी खाली जगह पर जलाया भी जा सकता है.

'इस लापरवाही पर की जाएगी जांच'

इस पूरे मसले पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी. गौरतलब है कि यूज की हुई किट को बायोमेडिकल तरीके से डिस्ट्रॉय किया जाता है.

किट को खुलेआम तरीके से फेका नहीं जाता. अगर इसको खुले में ऐसे ही फेक दिया गया तो कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. ये किट नोएडा के सेक्टर 30 स्थित राजकीय जिला अस्पताल के गेट के बाहर डस्टबिन में मिली. फिलहाल किट फेकने के पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.