नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में दो दिन के उद्यम समागम प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा. गौतमबुद्ध नगर को अब गारमेंट हब भी बनाया जाएगा. गौतमबुद्ध नगर में गारमेंट्स की 2700 से ज्यादा इंडस्ट्री हैं. जिनमें तकरीबन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 4.5 लाख लोगों को रोजगार मिलता है. कार्यक्रम का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह करेंगे. कार्यक्रम को इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन की तरफ से ऑर्गनाइज किया जा रहा है.
'कार्यक्रम का उद्देश्य ODOP बढ़ावा देना'
डिप्टी कमिश्नर उद्योग अनिल कुमार के मुताबिक भारत सरकार और केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम समागम और ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
'सरकार और उद्यमी होंगे एक मंच पर'
उद्यम समागम में उनकी समस्याओं और सरकार को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा. उनको हल करना और उद्यम को तेजी देना समागम की प्राथमिकता रहेगी. ODOP के तहत 80 स्टाल लगाए जाएंगे. स्किल्ड लेबर को अपग्रेड करने के उद्देश्य से उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी. टूल किट भी सरकार की तरफ से ही दी जाएगी. उन्होंने बताया कि नोएडा यूपी का शो विंडो है और सरकार की प्राथमिकता में है.
'रोजगार मुहैया कराना है उद्देश्य'
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन कुलमनी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गारमेंट्स उद्योग को बूस्ट देना है. कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार मुहैया कराना है. भविष्य में नेशनल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीटूट के 200 छात्र-छात्राओं को प्लेसड करने का लक्ष्य भी है.