नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में भिड़ गए, जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए रेड लाइट की बत्ती को भी तोड़कर ग्रीन बेल्ट में जाकर रुकी. वहीं, दूसरा ट्रक जिस पर चावल लदा था, वह पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया.
दोनों ट्रकों में सवार करीब 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें नोएडा के सेक्टर 30 स्थित अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
इसे भी पढ़ें: नोएडाः अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, बाल-बाल बची जान
जानकारी के मुताबिक, ट्रक पश्चिम बंगाल के वर्धमान से चावल लेकर दिल्ली के कुंडली जा रहा था. तभी सेक्टर 52 स्थित गिझोड़ चौराहे पर दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए. फिलहाल, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है. अन्य वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था कर सामान हटाने का और ट्रकों को हटाने का काम किया जा रहा है.