नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : जारचा कोतवाली पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच अल्ट्रा पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बदमाशों की पहचान अंकित और राजेश के रूप में हुई है.
बदमाशों से लूट के 50 हजार रुपये और टेबलेट बरामद हुए हैं. इसके अलावा जारजा पुलिस ने इनके पास से बिना नंबर की बाइक, दो तमंचे और कारतूस भी जब्त किए हैं. जानकारी के अनुसार जारचा क्षेत्र अल्ट्रा पुलिस चौकी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं.
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक मोटरसाइकिल दिखाई दी. इस पर 2 लोग सवार थे. पुलिस ने मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोकना चाहा तो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश भागने लगे. पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. गोली बदमाशों की टांग में लगी.
क्या कह रहे डीसीपी ग्रेटर नोएडा
पुलिस बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अंकित शामली का और राजेश ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद का रहने वाला है. दोनों पर नोएडा एनसीआर में दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. दोनों लूट ,डकैती, गैंगस्टर एक्ट में पूर्व में जेल जा चुके हैं.