नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: मोबाइल की दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, मोबाइल पार्ट्स और अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी लोगों को लगाते थे चूना
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: गैर प्रांत से शराब लाकर बेचने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक -3 गौतमबुद्धनगर पुलिस की तरफ से दो अभियुक्त को चोरी के मोबाइल फोन, मोबाइल बैट्री, LCD मोबाइल डिस्पले और मोबाइल टच स्क्रीन के साथ गिरफ्तार किया है.
धारा 414 IPC में मामला दर्ज
चोरी के मोबाइल और उसके पार्ट के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों के संबंध में थाना ईकोटेक थर्ड के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 414 आईपीसी थाना इकोटेक-3 पर पंजीकृत किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम चन्द्रभान है जो 32 वर्ष का है तो वहीं दूसरा आरोपी कृष्ण यादव करीब 20 वर्ष का है. दोनों को गिरफ्तार कर इनकी गैंग की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.