नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध नगर जिले की दनकौर पुलिस (Dankaur Police of Gautam Buddh Nagar District) ने घर में बने मंदिर के दानपात्र से चोरी (Theft from Donation Box) करने वाले दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चोरी किए गए 1800 रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों ने मिलकर घर में मंदिर के दानपात्र को तोड़कर उसमें रखे रुपए चुरा लिए थे. पीड़ित की शिकायत पर दनकौर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि दनकौर पुलिस के द्वारा पकड़े गए चोर गजेंद्र उर्फ पप्पी और रविंदर ने इस घटना को अंजाम दिया है. ये दोनों खेरली हाफीजपुर के मंडी श्याम नगर में घर में चिनाई का काम कर रहे थे. तभी इनकी नीयत मंदिर के दान बाक्स में रखे पैसे को देखकर खराब हो गयी. इसके बाद दोनों ने मिलकर मौका पाते घर के मंदिर में रखे दानपात्र से रुपये चोरी कर लिए. घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने आरोपियों की पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों को धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में ATM कार्ड क्लोन करनेवाले गैंग का खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर गौतम बुद्ध नगर जिले की दनकौर पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गजेंद्र उर्फ पप्पी और रविंदर बुलंदशहर जिले के मकरंदपुर ककोड़ के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 1800 रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप