नई दिल्ली/नोएडा: अवैध रूप से नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस धर पकड़ अभियान चलाई हुई है. इसके तहत नोएडा के थाना सेक्टर-20 की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-9 स्थित डी ब्लॉक से चेकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियों द्वारा क्षेत्र में गांजे की सप्लाई करने का काम किया जाता था. इनसे बरामद 2 किलो 900 ग्राम गांजे की कीमत करीब 42 हजार रुपये बताई जा रही है. यह युवक गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बना कर झुग्गियों और रेहड़ी-पटरीवालों के साथ-साथ रिक्शे वालों को बेचा करते थे.
42 हजार रुपये का गांजा बरामद
पकड़े गए दोनों आरोपियों में हरौला निवासी बंटी पुत्र किशोर और नया बास निवासी आकाश पुत्र मुरारीलाल हैं. पूछताछ में यह भी सामने आया कि कुछ बड़े गांजा तस्कर हैं, जो क्षेत्र में गांजे की सप्लाई करते हैं. यह युवक वहीं से सस्ते दामों में खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने का कारोबार करते थे.
आपराधिक इतिहास की ली जा रही जानकारी
पकड़े गए दोनों गांजा तस्करों के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि दोनों ही युवक काफी शातिर किस्म के तस्कर हैं. इनके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है.