नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से गौतमबुद्धनगर जिला मंगलवार को दूसरे स्थान पर आया है, पहले स्थान पर राज्य की राजधानी लखनऊ और तीसरे स्थान पर मथुरा जिला है. गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को 24 घंटे के भीतर कोविड-19 महामारी से संक्रमित दो नए मामले सामने आए हैं. वहीं तीन लोग ऐसे है जो विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. राहत की बात यह कि 24 घंटे के अंदर किसी की covid-19 से मौत नहीं हुई है. वही अभी भी एक दर्जन से अधिक लोग ऐसे हैं जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को कोरोना महामारी से जुड़ी एक रिपोर्ट जारी की गई. जिसमें बताया गया कि बीते 24 घंटे के अंदर जनपद में दो नए केस कोरोना महामारी के सामने आए है. वहीं तीन लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक हो कर डिस्चार्ज हुए और अपने घर गए. अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 6 लाख 2 हजार 947 है. जिले के लिए राहत की बात यह है कि 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोरोना महामारी से मौत नहीं हुई है, जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 467 पहुंच गई है. 20 लोग अभी भी ऐसे हैं जो कोरोना महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें - Omicron : भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा ? सरकार ने बताईं सावधानियां
कोविड-19 महामारी के संबंध में गौतमबुद्धनगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि स्वास्थ विभाग द्वारा बेहतरीन काम किए जाने और आम जनता के विशेष सहयोग दिए जाने के बाद से जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. आने वाले समय में और भी कमी आएगी, जनपद कोरोना मुक्त बहुत जल्द होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप