नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के विभिन्न इलाकों से एक के बाद एक लगातार दो मौतों का सिलसिला देखने को मिला. दोनों ही घटनाओं में लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना पाया गया, जहां पहले मामले में एक अमेरिकन महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. वहीं दूसरे मामले में युवक का शव कमरे के अंदर से बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों ही मामलों में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल पहली घटना नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 26 की है, जहां बीते 13 मई से अमेरिकी मूल की एक 50 वर्षीय महिला मिशेल रे अपने पति विलियम थॉमस के साख स्वास्तिक होटल में रह रही थी. इसी बीच उसके पति विलियम थॉमस द्वारा अपनी पत्नी को नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के पति विलियम थॉमस नोएडा के सेक्टर 15 स्थित थर्मो सिस्टम प्रा. लिमिटेड कंपनी में सितंबर 2021 से काम कर रहे थे. विलियम थॉमस बीते 7 जनवरी को नोएडा आए थे, तब से वह नोएडा के सेक्टर 26 स्थित स्वास्तिक होटल में कमरा नंबर 205 में रह रहे थे. महिला की मौत के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि मृतका के शरीर पर काफी गंभीर चोटें हैं, जिसे देखकर मृतका की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है.
वहीं दूसरी घटना नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स को उसके परिजन द्वारा लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उसका फोन नहीं मिल रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस और युवक के परिजन उसके फ्लैट पहुंचे, जहां ताला तुड़वाकर उसका गेट खोला गया. फ्लैट के अंदर 25 वर्षीय युवक की मृत अवस्था में कमरे के फर्श पर पड़ा मिला. सूचना पर मौके पर पुलिस द्वारा पंचायतनामा एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई की गयी.
वहीं दोनों मामलों में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने सूचना दी है. अमेरिकन महिला की मौत के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अमेरिकन महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन (सेप्टिक) होने से मौत होना आया है. इसके साथ ही अन्य पहलुओं और बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी मौत नोएडा के थाना सेक्टर 113 में हुई, जिसमें प्रारंभिक जांच से ज्ञात हुआ है की मृत सेक्टर 63 स्थित साइनेट सिस्टम्स प्रा. लि. कंपनी में जॉब करता था. 29 मई की रात मृतक अपने फ्लैट पर अकेला था, उसने अपने कंपनी के दोस्तों को पार्टी के लिए फ्लैट पर बुलाया था. जहां पर सभी ने शराब, सिगरेट पी थी एवं खाना खाया था. देर रात उसके दोस्त अपने-अपने घर पर चले गए थे.