नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा इलाके में प्रदेश सरकार ने 2 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है. शुक्रवार रात 10 बजे लॉकडाउन लगा है और सोमवार सुबह 5 बजे तक का रहेगा. इस दौरान प्रशासन द्वारा सभी से आवाहन किया गया है कि वह अपने घरों में रहे और आवश्यक परिस्थितियों में ही घरों से बाहर निकले.
वाहनों की जा रही चेकिंग
जिले में शासन द्वारा सभी थाना प्रभारियों और पुलिस चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सूचित करें. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
नोएडा में लगा दो दिन का लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई रात 10 बजे से 2 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान जो भी वाहन दिल्ली से गौतमबुद्ध नगर में आएंगी उन्हें अपना पास दिखाना होगा है. या फिर आइडेंटिटी कार्ड दिखाना होगा, अगर उनके पास आइडेंटिटी कार्ड नहीं है या वह इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़े हुए नहीं हैं तो उन्हें वापस दिल्ली की तरफ भेज दिया जाएगा. लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि 10 जुलाई रात 10 बजे शुरू हुआ लॉकडाउन 13 जुलाई सुबह 5 बजे खत्म होगा. साथ ही इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा.
प्रशासन का कहना
2 दिन के लगाए गए लॉकडाउन के संबंध में प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिस की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए 2 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. साथ ही लॉकडाउन का पालन ना वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.