नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के याकूबपुर निवासी एक व्यक्ति से 2 बदमाश तमंचे के बल पर ई रिक्शा और नकदी लूटकर फरार हो गए. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को रुकने का इशारा किया. जहां पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
बदायूं के रहने वाले रामवीर और याकूबपुर के निवासी हाल ने सूचना दी कि दो लड़कों ने तमंचा दिखाकर उसका ई-रिक्शा छीन लिया है. इस सूचना पर थाना फेज 2 पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया. इसमें पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
इनमें से एक बदमाश नाबालिग है. जबकि दूसरे ने अपना नाम पता दीपक पुत्र जयप्रकाश निवासी बदरखा थाना छपरौली, बागपत बताया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे, 2 खोखे, 2 जिंदा कारतूस, लूटा गया ई रिक्शा और 150 रुपये और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद हुआ है.
बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बारे में एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे बताए जा रहे हैं. इनके द्वारा की गई लूट के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए.
बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है. इनके खिलाफ धारा 392/411, धारा 307, धारा-3/25/27 आर्म्स एक्ट और धारा -3/25/27 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.