ETV Bharat / city

नोएडा: बीते 24 घंटे में कोरोना के दो नए केस

नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के दो नए केस सामने आए हैं. वहीं, किसी भी अस्पताल से कोई ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है.

नोएडा कोरोना न्यूज
नोएडा कोरोना न्यूज
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोविड-19 महामारी को लेकर लाख दावे भले ही करें पर अभी भी कोरोना महामारी का असर गौतमबुद्ध नगर जिले में कम नहीं हुआ है. प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिला कोरोना के मामल चौथे स्थान पर है. पहले स्थान पर जहां लखनऊ है. वहीं दूसरे पर प्रयागराज और तीसरे पर गोरखपुर है. गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटे में देखा जाए तो कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. राहत की बात है कि 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है. अभी भी 14 लोग ऐसे हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा रविवार को कोरोना महामारी के संबंध में विगत 24 घंटे की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें बताया गया कि जिले में 24 घंटे के अंदर दो लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, किसी भी अस्पताल से कोई कोरोना महामारी से ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है. जबकि, अब तक जिले में विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 62,830 है. अब तक 466 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: 24 घंटे में कोरोना के 21 नए केस

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना महामारी की स्थिति और मरीजों के किए जा रहे इलाज के संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या का ग्राफ ऊपर नीचे जरूर चल रहा है, पर स्थिति काफी नियंत्रण में है. मरीजों की संख्या, जहां सैकड़ों में हुआ करती थी, वहीं अब नंबरों पर आकर सिमट गई है. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही तमाम सरकारी विभागों के सहयोग से महामारी पर अंकुश पाने का प्रयास पूरी तरीके से किया जा रहा है, जिसमें जल्द हम सफल भी होंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोविड-19 महामारी को लेकर लाख दावे भले ही करें पर अभी भी कोरोना महामारी का असर गौतमबुद्ध नगर जिले में कम नहीं हुआ है. प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिला कोरोना के मामल चौथे स्थान पर है. पहले स्थान पर जहां लखनऊ है. वहीं दूसरे पर प्रयागराज और तीसरे पर गोरखपुर है. गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटे में देखा जाए तो कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. राहत की बात है कि 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है. अभी भी 14 लोग ऐसे हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा रविवार को कोरोना महामारी के संबंध में विगत 24 घंटे की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें बताया गया कि जिले में 24 घंटे के अंदर दो लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, किसी भी अस्पताल से कोई कोरोना महामारी से ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है. जबकि, अब तक जिले में विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 62,830 है. अब तक 466 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: 24 घंटे में कोरोना के 21 नए केस

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना महामारी की स्थिति और मरीजों के किए जा रहे इलाज के संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या का ग्राफ ऊपर नीचे जरूर चल रहा है, पर स्थिति काफी नियंत्रण में है. मरीजों की संख्या, जहां सैकड़ों में हुआ करती थी, वहीं अब नंबरों पर आकर सिमट गई है. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही तमाम सरकारी विभागों के सहयोग से महामारी पर अंकुश पाने का प्रयास पूरी तरीके से किया जा रहा है, जिसमें जल्द हम सफल भी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.