ETV Bharat / city

नाेएडा: नाले में पटिया के नीचे दबने से दो मासूम की मौत, एक घायल - नाेएडा सरिया निकालते समय दाे बच्चे की माैत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित रायपुर बांगर गांव के एक हादसे (Accident in Dadri, Noida) में दो मासूम की जान चली गई. तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि ये बच्चे नाले के ऊपर लगी सीमेंट की पटिया से सरिया निकाल रहे थे.

हादसे
हादसे
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 8:04 PM IST

नई दिल्ली/नाेएडाः दादरी थाना क्षेत्र के रामपुर बांगर गांव के पास बिरयानी पुल से स्कालर होम की ओर जाने वाली सड़क के किनारे नाला बना है. नाले में पानी नहीं है. नाले के ऊपर लैंटर पड़ा है, जो कि जगह-जगह से टूटा है. नाले की गहराई लगभग छह फीट तथा चौड़ाई तीन फीट के करीब है. मंगलवार की शाम उस नाले के अंदर घोड़ी बछेड़ा का नितेश उर्फ डब्बू, काशीराम कॉलोनी का आकिल नाले के अंदर घुसकर लेंटर से बाहर निकली सरिया (Accident in Dadri, Noida) तोड़ रहे थे.

इनका तीसरा साथी घोड़ी बछेड़ा का अखिलेश खड़ा था. सरिया तोड़ते वक्त लेंटर नितेश व आकिल के ऊपर गिर गया. जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये. जानकारी मिलते ही पुलिस ने इनको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान इनकी माैत (Two child dies in Dadri accident) हो गयी. अखिलेश मामूली रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पटिया में लगी सरिया को बच्चे नाले के अंदर घुस कर निकाल रहे थे.

पटिया के नीचे दबने से दो मासूम की मौत

इसे भी पढ़ेंः द्वारका में पिकअप ने बाइक में मारी ठाेकर, भागते समय सवार काे कुचला

माैके पर पहुंची पुलिस.
माैके पर पहुंची पुलिस.

पटिया जर्जर होने के चलते उनके ऊपर गिर गई. जिसमें दबने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हाे गए. अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

नई दिल्ली/नाेएडाः दादरी थाना क्षेत्र के रामपुर बांगर गांव के पास बिरयानी पुल से स्कालर होम की ओर जाने वाली सड़क के किनारे नाला बना है. नाले में पानी नहीं है. नाले के ऊपर लैंटर पड़ा है, जो कि जगह-जगह से टूटा है. नाले की गहराई लगभग छह फीट तथा चौड़ाई तीन फीट के करीब है. मंगलवार की शाम उस नाले के अंदर घोड़ी बछेड़ा का नितेश उर्फ डब्बू, काशीराम कॉलोनी का आकिल नाले के अंदर घुसकर लेंटर से बाहर निकली सरिया (Accident in Dadri, Noida) तोड़ रहे थे.

इनका तीसरा साथी घोड़ी बछेड़ा का अखिलेश खड़ा था. सरिया तोड़ते वक्त लेंटर नितेश व आकिल के ऊपर गिर गया. जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये. जानकारी मिलते ही पुलिस ने इनको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान इनकी माैत (Two child dies in Dadri accident) हो गयी. अखिलेश मामूली रूप से घायल है, जिसका उपचार चल रहा है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पटिया में लगी सरिया को बच्चे नाले के अंदर घुस कर निकाल रहे थे.

पटिया के नीचे दबने से दो मासूम की मौत

इसे भी पढ़ेंः द्वारका में पिकअप ने बाइक में मारी ठाेकर, भागते समय सवार काे कुचला

माैके पर पहुंची पुलिस.
माैके पर पहुंची पुलिस.

पटिया जर्जर होने के चलते उनके ऊपर गिर गई. जिसमें दबने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हाे गए. अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.