नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में तमंचे के बल पर मनी ट्रांसफर करने वाले दुकानदार से तीन बदमाशों द्वारा 17 जनवरी को 60 हजार रुपये नकद लूट लिए गए थे. पीड़ित द्वारा थाने पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले ने दो बदमाशों को थाना क्षेत्र के हिंडन पुल के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से लूटे गए पैसे और घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल के साथ ही तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में विपिन के ऊपर करीब एक दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे पहले से दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है. वहीं घटना करने में गैंग का मास्टरमाइंड अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.ॉ
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा 2 लुटेरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से अवैध असलाह , घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व लूटे गये रूपये बरामद हुए है.
थाना- इकोटेक 3 पुलिस द्वारा हिन्डन पुल के पास से अभियुक्त विपिन नागर पुत्र स्व. भोपाल निवासी सुत्याना थाना इकोटेक 3 और अभियुक्त अमर सिंह पुत्र सुरेन्द्र बाल्मीकि निवासी सुत्याना थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे 315 बोर , दो-दो जिन्दा कारतूस व लूट में प्रयुक्त बाइक यूपी 16 बीएन 8869 व लूटे गये 60,000 रुपये में से 28,000 रुपये नकद बरामद किये गये है.
पढ़ें: कालिंदीकुंज थाने में CBI Raid- दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SHO से पूछताछ
लूट करने वालों की गिरफ्तारी और बरामदगी के सम्बंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चन्दर ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा 17 जनवरी को सैनी वाली गली हल्दोनी मे रात्रि लगभग 9 बजे मनी ट्रान्सफर वाली दुकान से अपने साथी नीलेश बिहारी पुत्र परमानन्द निवासी कुलेसरा के साथ मिलकर तमन्चा दिखाकर 60000 रुपये लूट की घटना कारित की थी. इस घटना में जहां दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं मुख्य आरोपी नीलेश बिहारी पुत्र परमानन्द निवासी कुलेसरा अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.