ETV Bharat / city

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 गिरफ्तार - ADCP Rannvijay Singh

नोएडा के थाना-49 क्षेत्र के सेक्टर-117 में उस समय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जब एक युवक से चेन छीनकर बदमाश भाग रहे थे. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

Two accused arrested in police encounter at noida
पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 10:27 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के थाना-49 क्षेत्र के सेक्टर-117 में उस समय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जब एक युवक से चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों की सूचना एक युवक आनंद कुमार ने पुलिस को दी.

पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने आसपास के इलाकों में घेराबंदी की, तो सेक्टर-117 के पास दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जबाबी फायरिंग में दोनों बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने इनके पास से एक बाइक सहित अवैध असलाह सहित कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया है.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

बता दें कि थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक सवार लुटेरे एक युवक से चेन छीनकर फरार हो गए. सूचना पाकर पुलिस ने पीछा कर सेक्टर-117 पर दोनों की घेराबंदी की, जिसके बाद लुटेरे पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस की फायरिंग में दोनों लुटेरों के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गए. पुलिस ने इन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि उनपर कई लूट के मुकदमे दर्ज हैं.

एडीसीपी रणविजय सिंह ने की पुष्टि

थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के संबंध में ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के हैं. इनके ऊपर कई लूट के मुकदमे पहले से दर्ज हैं. इन के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के थाना-49 क्षेत्र के सेक्टर-117 में उस समय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जब एक युवक से चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों की सूचना एक युवक आनंद कुमार ने पुलिस को दी.

पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने आसपास के इलाकों में घेराबंदी की, तो सेक्टर-117 के पास दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जबाबी फायरिंग में दोनों बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने इनके पास से एक बाइक सहित अवैध असलाह सहित कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया है.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

बता दें कि थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक सवार लुटेरे एक युवक से चेन छीनकर फरार हो गए. सूचना पाकर पुलिस ने पीछा कर सेक्टर-117 पर दोनों की घेराबंदी की, जिसके बाद लुटेरे पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस की फायरिंग में दोनों लुटेरों के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गए. पुलिस ने इन दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि उनपर कई लूट के मुकदमे दर्ज हैं.

एडीसीपी रणविजय सिंह ने की पुष्टि

थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के संबंध में ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के हैं. इनके ऊपर कई लूट के मुकदमे पहले से दर्ज हैं. इन के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.