ETV Bharat / city

नोएडा: ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार - नोएडा पुलिस गिरफ्तार आरोपी ब्लैक फंगस दवा कालाबाजारी

ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी 15 से 20 हजार रुपये में Amphotericin B इंजेक्शन बेचते थे.

black marketing of medicines related to black fungus
दवा की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 58 की पुलिस ने ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो Amphotericin B इंजेक्शन बरामद की गई है.

दवा की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान जैतपुर, दिल्ली के रहने वाले अनुराग कुमार पुत्र महावीर सिंह जाटव और नोएडा सेक्टर 122 के रहने वाले अंकित भट्ट पुत्र सुरेश चन्द के रूप में की गई है. जिन्हें फोर्टिस अस्पताल के पास से गिऱफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण में 7 करोड़ का घोटाला, 2 अधिकारियों समेत 3 के खिलाफ FIR

रणवजिय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी महंगे दामों में अस्पतालों के आसपास बीमार व्यक्तियों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बेच देते हैं. इंजेक्शन का सैंपल लेकर ये फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे. एक आरोपी अनुराग अपोलो फार्मेसी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है, वो कम कीमत पर इंजेक्शन खरीद कर लाता था. बरामद इंजेक्शन की मार्केट कीमत 2 से साढ़े तीन हजार रुपये है. जबकि ये 15 से 20 हजार रुपये में इन्हें बेचते थे. आरोपियों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 58 में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.