नई दिल्ली/नोएडा: नए मोटर एक्ट के विरोध में नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने 19 सितंबर को दिल्ली- एनसीआर में हड़ताल करने का ऐलान किया है. इस हड़ताल में 50 हजार वाहनों का पहिया थम जाएगा. जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है.
हड़ताल में नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, नोएडा बस एसोसिएशन, नोएडा ट्रेड एसोसिएशन, नोएडा डम्फर एसोसिएशन, नोएडा कैब एसोसिएशन, नोएडा थ्री व्हील एसोसिएशन और नोएडा मालवाहक एसोसिएशन शामिल रहेंगी.
एक्ट में संशोधन की मांग
नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने एम.वी एक्ट में संसोधन की मांग करते हुए कहा कि चालान में 10 गुना की बढ़ोतरी को सरकार तत्काल वापस लें, CNG बसों की 10 वर्ष की आयु को बढ़ाकर 15 वर्ष की जाए, RFID टैग प्रणाली में टोल टैक्स खत्म किया जाए और ऑनलाइन चालान को पूरे भारत से खत्म किया जाए.
![transporters protest agianst new motor vehicle act in delhi ncr](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-transporter-protest-ailan-vis-7202503_17092019150624_1709f_1568712984_660.jpg)
नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वेदपाल चौधरी ने कहा कि संयुक्त मोर्चा में नोएडा के कई संगठन साथ हैं. हड़ताल से दिल्ली-एनसीआर के तकरीबन 50 हजार वाहन ठप होंगे. नए मोटर एक्ट के लागू होने के बाद से सरकार चौतरफा घिरती दिखाई दे रही है. लगातार चालान के बढ़े दामों का विरोध किया जा रहा है. हड़ताल में स्कूल बस, ट्रक, टेंपो, ऑटो, थ्री व्हीलर, कैब समेत सभी प्रकार के सार्वजनिक और व्यावसायिक वाहन शामिल हैं. 19 सितंबर को दिल्ली और एनसीआर में सारी सेवाएं ठप रहेंगी.