नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व देखा जाए तो एक निर्धारित समय अवधि पूरी होने के बाद पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण किए जा रहे हैं. जिसका आदेश अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सभी जिलों को दिया गया है. जिसके तहत आज गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में 17 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं. जिसमें दो उप निरीक्षकों को लाइन हाजिर भी किया गया है. आपको बता दें कि इससे पूर्व भी जनपद में थाना प्रभारियों के भी स्थानांतरण किए जा चुके हैं.
अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय प्रभारी भारतीय सिंह द्वारा आज मंगलवार को बैठक कर 17 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. जिसमें नोएडा के थाना सेक्टर 39 से उप निरीक्षक राजकुमार सिंह को ग्रेटर नोएडा जोन स्थानांतरित किया गया है. इसके साथ ही उपनिरीक्षक धनंजय सिंह को सेक्टर 24 से ग्रेटर नोएडा, फिरोज खान को एक्सप्रेस वे से सेंट्रल नोएडा, मनीष कुमार यादव को सेक्टर थाना 39 से ग्रेटर नोएडा जोन, सनत कुमार सर्विलांस सेल नोएडा से सेंट्रल जोन नोएडा, दिनेश कुमार सेक्टर थाना 49 से सेंट्रल जोन, रंजीत कुमार थाना सेक्टर 20 से ग्रेटर नोएडा, इंद्रपाल सिंह को पुलिस लाइन, देवेंद्र कुमार राठी थाना सेक्टर 24 से ग्रेटर नोएडा जोन, अनिल कुमार थाना सेक्टर 20 से सेंट्रल जोन, प्रताप सिंह थाना सेक्टर 39 से सेंट्रल जोन, दिनेश कुमार सोलंकी थाना फेस 3 से ग्रेटर नोएडा जोन, वीरेंद्र सिंह पुलिस लाइन, अविनेश कुमार सूरजपुर थाने से नोएडा ज़ोन, चंद्र प्रकाश शर्मा दादरी से नोएडा ज़ोन और उपनिरीक्षक विकास थाना beta-2 से नोएडा जोन स्थानांतरित किए गए है.
पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के पांच नए केस
17 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए मुख्यालय प्रभारी भारती सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में सभी उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. यह आदेश पुलिस कमिश्नरेट स्तर पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार निर्गत किया गया है.