नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के पार्थला गांव की हिंडन नदी के पास स्कूटी सवार दो लड़के सड़क की किनारे खड़े हुए थे कि एक ट्रेक्टर ने स्कूटी पर बैठे युवकों को टक्कर मार दी. इसमे मिलनान 14 वर्ष की अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं उसका दूसरा साथी अतुल 16 वर्ष को चोट आई है. इसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं नोएडा की फेस 3 थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर टैक्टर ट्रॉली को अपनी कब्जे में ले लिया है. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आज थाना क्षेत्र फेस 3 में हिंडन नदी के पास स्टेडियम के सामने 2 बच्चे मिलनान भारद्वाज पुत्र निरंजन भारद्वाज उम्र करीब 14 वर्ष निवासी ईएसआई हॉस्पिटल सेक्टर-24 व अतुल कुमार पुत्र अजित कुमार उम्र करीब 16 वर्ष निवासी सेक्टर-7 सड़क के किनारे खड़े हुए थे. तभी उल्टी दिशा से आ रहे एक तेज ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. जिसमें मिलनान की मौके पर ही मृत्यु हो गई व अतुल कों मामुली चोटे आई है. मृतक के परिजनों को सूचित कर पंचायत नाम भर थाना फेस 3 द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.
एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी
विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति से ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत और दूसरे के घायल होने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस 3 क्षेत्र में पार्थला गोल चक्कर के पास दो बच्चे रोड के किनारे बैठे थे. तब अचानक विपरीत दिशा से ट्रैक्टर तेज गति में आया और स्कूटी में टक्कर मार दी. इसमें उम्र 14 वर्ष के बच्चे की मौत होगी. वहीं उसका साथी 16 वर्ष को चोट आई थी. इसका अस्पताल में इलाज चल रहा है डाइवर की तलाश कर रही है.