ETV Bharat / city

तेज रफ्तार कार ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पांच छात्रों को रौंदा, एक की मौत, चार घायल - नोएडा की ताजा खबर

ग्रेटर नोएडा में दो अलग अलग सड़क हादसों में एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, आधा दर्जन लोग घायल हैं. मृतकों में एक छात्र व दो युवक शामिल हैं.

noida news
नोएडा में सड़क हादसा
author img

By

Published : May 2, 2022, 2:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीट-2 थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. मृतकों में एक छात्र व दो युवक शामिल हैं. एक मृतक छात्र नामी इंस्टीट्यूट में इंजीनिरिंग का छात्र था, जबकि घायल छात्र भी उसी संस्थान में पढ़ते हैं. जान गंवाने वाले छात्र का आयुष शर्मा है.

वहीं, दूसरी घटना थाना बीटा-2 क्षेत्र में हुई. यहां चुहडपुर अंडरपास के पास नोएडा प्राधिकरण की तरफ से दो कर्मचारी पेड़ों में पानी डालने का काम कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनको टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों कर्मियों की मौत हो गई. दोनों ही घटनाओं में करीब 7 लोग घायल हुए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.

नोएडा हादसा

बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत रेयान गोल चक्कर के पास एक अज्ञात कार सवार ने टहल रहे पांच छात्रों को टक्कर मार दी थी. इसमें आयुष शर्मा का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य घायल चार छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायल सभी छात्र गलगोटिया यूनिवर्सिटी के थे.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, एक की मौत, चार घायल

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक छात्र के शव का पंचायतनामा भर कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं दो कर्मचारियों की मौत मामले में पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भर पोस्ट्मार्टम की कार्रवाई कर दी है. डम्फर पुलिस के कब्जे में है एवं चालक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीट-2 थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. मृतकों में एक छात्र व दो युवक शामिल हैं. एक मृतक छात्र नामी इंस्टीट्यूट में इंजीनिरिंग का छात्र था, जबकि घायल छात्र भी उसी संस्थान में पढ़ते हैं. जान गंवाने वाले छात्र का आयुष शर्मा है.

वहीं, दूसरी घटना थाना बीटा-2 क्षेत्र में हुई. यहां चुहडपुर अंडरपास के पास नोएडा प्राधिकरण की तरफ से दो कर्मचारी पेड़ों में पानी डालने का काम कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनको टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों कर्मियों की मौत हो गई. दोनों ही घटनाओं में करीब 7 लोग घायल हुए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई.

नोएडा हादसा

बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत रेयान गोल चक्कर के पास एक अज्ञात कार सवार ने टहल रहे पांच छात्रों को टक्कर मार दी थी. इसमें आयुष शर्मा का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य घायल चार छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायल सभी छात्र गलगोटिया यूनिवर्सिटी के थे.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, एक की मौत, चार घायल

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक छात्र के शव का पंचायतनामा भर कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं दो कर्मचारियों की मौत मामले में पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भर पोस्ट्मार्टम की कार्रवाई कर दी है. डम्फर पुलिस के कब्जे में है एवं चालक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.