नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर पुलिस व सीडी टीम सेन्ट्रल नोएडा ने 55 लाख रुपये लूट के मामले काे सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से लूट के रुपये, गाड़ी, तमंचा, कारतूस, चाकू व फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है. लूट का मास्टर माइंड खुद काे पीड़ित बताने वाला ड्राइवर ही निकला.
आराेपियाें में रकम सिंह उर्फ राकी, राजेश कुमार उर्फ सोनू, व अमित कुमार शामिल हैं. तीनाें ग्राम असतौली, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर के रहने वाला हैं. इन्हें कस्बा सूरजपुर व शनि मन्दिर ग्राम देवला के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 55 लाख रुपये, लूट की घटना में प्रयुक्त कार, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, दाे चाकू व दो फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं.
ये खबर भी पढ़ेंः नाेएडा में बेटी के हत्याराेपी काे उसकी ही दूसरी पत्नी और रिश्तेदाराें ने मारी गाेली
ये खबर भी पढ़ेंः नाेएडा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
फिर कार में रखे 55 लाख रुपये लूटकर ड्राइवर राजेश को बांधकर सड़क के किनारे नाले में फेंक दिया. पुलिस ने जांच की ताे मामला संदिग्ध पाया. जांच का दायरा बढ़ाने पर लूट की कहानी बताने वाला चालक ही लूट का मुख्य आरोपी निकला. पुलिस ने बताया कि उसकी कहानी शुरू से झूठी लग रही थी.