ETV Bharat / city

फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार - नोएडा खबर

नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज पर फर्जी क्रेडिट कार्ड, बैंक के अकाउंट बनाने का काम करते थे.

Three arrested for making fake credit cards
तीन शातिर ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:10 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में देखा जाए तो फर्जी तरीके से लोगों को ठगने का काम करने वालों की भरमार है. फर्क बस यह है कि ठगने का तरीका सबका अलग-अलग है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर आया जहां पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. फर्जी दस्तावेज से फर्जी क्रेडिट कार्ड व बैंक के अकाउंट बनाने का काम करते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब आधा दर्जन मोबाइल, लैपटॉप और करीब एक दर्जन फर्जी क्रेडिट कार्ड बरामद किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 के पास से गिरफ्तार किया है. इन लोगों द्वारा अब तक कितनी ठगी की गयी है, इसकी जांच जारी है.

फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने वाले गिरफ्तार
फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने वाले गिरफ्तारपुलिस ने संतोष अग्रहरि, देवानंद पांडेय और विकास यादव को गिरफ्त मे लिया है. इनके द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करके फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने का काम किया जाता है और फिर बैंकों में फर्जी तरीके से अकाउंट खोलकर पैसे निकालने का भी काम किया जाता है.

7 मोबाइल फोन , एक लैपटॉप और 13 फर्जी क्रेडिट कार्ड बरामद

तलाशी में पुलिस ने 7 मोबाइल फोन , एक लैपटॉप और 13 फर्जी क्रेडिट कार्ड बरामद किया है. पुलिस का मानना है कि इन लोगों द्वारा अब तक करीब 50 से अधिक फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाया गया है और फर्जी तरीके से पैसे निकालने का काम किया गया है.


ये भी पढ़ें- गोविंदपुरी पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


तीनों आरोपी शातिर जालसाज

प्रभारी निरीक्षक मुनीश चौहान ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के जालसाज हैं. आगे की जाच की जा रही है की इनके द्वारा किन-किन बैंकों से फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं और कितने की अब तक इन लोगों द्वारा धोखाधड़ी की गई है. साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी अन्य थानों से पता की जा रही है.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरोपियों की गिरफ्तारी कुछ प्राइवेट बैंक के अधिकारियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर किया गया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 ,467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में देखा जाए तो फर्जी तरीके से लोगों को ठगने का काम करने वालों की भरमार है. फर्क बस यह है कि ठगने का तरीका सबका अलग-अलग है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर आया जहां पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. फर्जी दस्तावेज से फर्जी क्रेडिट कार्ड व बैंक के अकाउंट बनाने का काम करते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब आधा दर्जन मोबाइल, लैपटॉप और करीब एक दर्जन फर्जी क्रेडिट कार्ड बरामद किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 के पास से गिरफ्तार किया है. इन लोगों द्वारा अब तक कितनी ठगी की गयी है, इसकी जांच जारी है.

फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने वाले गिरफ्तार
फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने वाले गिरफ्तारपुलिस ने संतोष अग्रहरि, देवानंद पांडेय और विकास यादव को गिरफ्त मे लिया है. इनके द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करके फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाने का काम किया जाता है और फिर बैंकों में फर्जी तरीके से अकाउंट खोलकर पैसे निकालने का भी काम किया जाता है.

7 मोबाइल फोन , एक लैपटॉप और 13 फर्जी क्रेडिट कार्ड बरामद

तलाशी में पुलिस ने 7 मोबाइल फोन , एक लैपटॉप और 13 फर्जी क्रेडिट कार्ड बरामद किया है. पुलिस का मानना है कि इन लोगों द्वारा अब तक करीब 50 से अधिक फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाया गया है और फर्जी तरीके से पैसे निकालने का काम किया गया है.


ये भी पढ़ें- गोविंदपुरी पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


तीनों आरोपी शातिर जालसाज

प्रभारी निरीक्षक मुनीश चौहान ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के जालसाज हैं. आगे की जाच की जा रही है की इनके द्वारा किन-किन बैंकों से फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं और कितने की अब तक इन लोगों द्वारा धोखाधड़ी की गई है. साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी अन्य थानों से पता की जा रही है.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरोपियों की गिरफ्तारी कुछ प्राइवेट बैंक के अधिकारियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर किया गया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 ,467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.