नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना फेस-2 पुलिस ने मेडिकल व हेल्थ केयर सामान बेचने के नाम धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पैसे फर्जी बैंक अकाउन्ट में ट्रांसफर करवा कर वारदात को अंजाम देते थे.
आरोपियों के पास पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाला सामान बरामद किया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना साढ़े 8 हजार के पार, अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा
धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की पहचान धर्म चौधरी उर्फ ललित, अब्दुल समद और अजय चौहान के रूप में की है. जिनके कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 22 आधार कार्डो की कॉपी, 27 पैन कार्डो की कॉपी, 2 लाख 600 रुपये नकदी एवं एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक स्कूटी मिली है.
इस मामले पर थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में दफनाने को नहीं बची जगह
वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.