ETV Bharat / city

13 दिनों में 3 ATM को बनाया था निशाना, मेवाती गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:42 AM IST

ग्रेटर नोएडा में जेवर और दनकौर थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से एटीएम को निशाना बनाने वाले 3 अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पिछले 13 दिनों में पंजाब नेशनल बैंक के 3 एटीएम को निशाना बनाया था. आरोपियों के पास से एटीएम को काटकर चोरी किए गए रुपये में से 2 लाख 50 हजार रुपये, एक चोरी की बाइक, 2 तमंचा, 2 कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

Greater Noida News, दनकौर थाना पुलिस, मेवाती गैंग, ATM robbery case
ग्रेटर नोएडा में मेवाती गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: जेवर और दनकौर थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से पिछले 13 दिनों में पंजाब नेशनल बैंक के 3 एटीएम को निशाना बनाने वाले 3 अंतर्राज्यीय लुटेरों को दयानतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपी मेवाती गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. इस गैंग में कुल 10 लोग शामिल हैं. 7 अभी भी वांछित हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पकड़े गए आरोपियों में नासिर पुत्र अकबर , इमरान पुत्र दीनू और शाहिद पुत्र काले खां उर्फ कालू है. तीनों आरोपी जेवर थाना क्षेत्र में रहते हैं. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से थाना दनकौर के कस्बा बिलासपुर में पीएनबी एटीएम को काटकर चोरी किए गए रुपये में से 2 लाख 50 हजार रुपये, एक चोरी की बाइक, 2 तमंचा, 2 कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

ग्रेटर नोएडा में मेवाती गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों ने यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और एनसीआर क्षेत्र में एटीएम काटकर चोरी की कई वारदातें की हैं. आरोपियों ने हाल ही में जिन 3 एटीएम मशीनों को काटने का प्रयास किया गया था, उसमें एक एटीएम मशीन दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर को काटने में सफल हुए थे और करीब साढ़े 17 लाख रुपये एटीएम काटकर ले गए थे. इसके बाद पुलिस इन्हें तलाश कर रही थी.

पढ़ें: शोघी में बंदूक की नोक पर 20 हजार की लूट, मामले में 3 आरोपी दिल्ली-NCR से गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों ने 9 और 10 जुलाई को थाना जेवर क्षेत्र में नीमका गांव में स्थित पीएनबी एटीएम के सटर को काटकर एटीएम को क्षतिग्रस्त कर रुपए चोरी करने का प्रयास किया गया था. इसके संबंध में पीएनबी बैंक के नीमका ब्रांच के शाखा प्रबंधक द्वारा थाने पर तहरीर दी थी. आरोपियों ने 13 और 14 जुलाई की रात दनकौर थाना क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर में स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर एटीएम में रखें 17 लाख 45 हजार 500 रुपये चोरी करके ले गए थे. वहीं, तीसरी वारदात 1 और 2 जुलाई को बुलंदशहर के बीबीनगर थाना इलाके सैदपुर गांव में की थी. यहां भी पीएनबी बैंक के एटीएम को काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया था. इसके संबंध में बीवीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज है.

पढ़ें: दिल्ली: अपहरण के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, चौथे आरोपी की तलाश जारी

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का 10 सदस्यों का एक गिरोह है, जिसमें कुछ सदस्य थाना क्षेत्र हथीन जिला पलवल हरियाणा और बिछोर जिला नूहू हरियाणा के हैं. सभी मेवाती हैं. इनकी रिश्तेदारी जेवर थाना क्षेत्र के नगला जाहनू, नगला फूल खां, नगला छितर और नगला शरीफ खां में है. रिश्तेदारी में अपराधिक किस्म के लड़कों को अपने गिरोह में शामिल कर रिश्तेदारी में रुक कर यह लोग पहले ऐसे एटीएम बूथ की रेकी करते हैं, जिस पर गार्ड नहीं है. फिर अपने साथी सदस्यों को एकत्रित कर रात करीब 2-3 बजे वारदात कर हरियाणा में छिपने के लिए भाग जाते हैं. इसके बाद चोरी किए गए रुपये आपस में बांट लेते हैं. वहीं, इनके फरार साथियों में रहीस पुत्र फौज खां, खुर्शीद, खुर्शीद का भांजा नासिर, रुकमुद्दीन पुत्र कमरू, जमील, मुकीम उर्फ भूरी पुत्र मौज खां और खुर्शीद का एक परिचित है.

ग्रेटर नोएडा: जेवर और दनकौर थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से पिछले 13 दिनों में पंजाब नेशनल बैंक के 3 एटीएम को निशाना बनाने वाले 3 अंतर्राज्यीय लुटेरों को दयानतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपी मेवाती गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. इस गैंग में कुल 10 लोग शामिल हैं. 7 अभी भी वांछित हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पकड़े गए आरोपियों में नासिर पुत्र अकबर , इमरान पुत्र दीनू और शाहिद पुत्र काले खां उर्फ कालू है. तीनों आरोपी जेवर थाना क्षेत्र में रहते हैं. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से थाना दनकौर के कस्बा बिलासपुर में पीएनबी एटीएम को काटकर चोरी किए गए रुपये में से 2 लाख 50 हजार रुपये, एक चोरी की बाइक, 2 तमंचा, 2 कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

ग्रेटर नोएडा में मेवाती गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों ने यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और एनसीआर क्षेत्र में एटीएम काटकर चोरी की कई वारदातें की हैं. आरोपियों ने हाल ही में जिन 3 एटीएम मशीनों को काटने का प्रयास किया गया था, उसमें एक एटीएम मशीन दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर को काटने में सफल हुए थे और करीब साढ़े 17 लाख रुपये एटीएम काटकर ले गए थे. इसके बाद पुलिस इन्हें तलाश कर रही थी.

पढ़ें: शोघी में बंदूक की नोक पर 20 हजार की लूट, मामले में 3 आरोपी दिल्ली-NCR से गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों ने 9 और 10 जुलाई को थाना जेवर क्षेत्र में नीमका गांव में स्थित पीएनबी एटीएम के सटर को काटकर एटीएम को क्षतिग्रस्त कर रुपए चोरी करने का प्रयास किया गया था. इसके संबंध में पीएनबी बैंक के नीमका ब्रांच के शाखा प्रबंधक द्वारा थाने पर तहरीर दी थी. आरोपियों ने 13 और 14 जुलाई की रात दनकौर थाना क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर में स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर एटीएम में रखें 17 लाख 45 हजार 500 रुपये चोरी करके ले गए थे. वहीं, तीसरी वारदात 1 और 2 जुलाई को बुलंदशहर के बीबीनगर थाना इलाके सैदपुर गांव में की थी. यहां भी पीएनबी बैंक के एटीएम को काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया था. इसके संबंध में बीवीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज है.

पढ़ें: दिल्ली: अपहरण के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, चौथे आरोपी की तलाश जारी

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का 10 सदस्यों का एक गिरोह है, जिसमें कुछ सदस्य थाना क्षेत्र हथीन जिला पलवल हरियाणा और बिछोर जिला नूहू हरियाणा के हैं. सभी मेवाती हैं. इनकी रिश्तेदारी जेवर थाना क्षेत्र के नगला जाहनू, नगला फूल खां, नगला छितर और नगला शरीफ खां में है. रिश्तेदारी में अपराधिक किस्म के लड़कों को अपने गिरोह में शामिल कर रिश्तेदारी में रुक कर यह लोग पहले ऐसे एटीएम बूथ की रेकी करते हैं, जिस पर गार्ड नहीं है. फिर अपने साथी सदस्यों को एकत्रित कर रात करीब 2-3 बजे वारदात कर हरियाणा में छिपने के लिए भाग जाते हैं. इसके बाद चोरी किए गए रुपये आपस में बांट लेते हैं. वहीं, इनके फरार साथियों में रहीस पुत्र फौज खां, खुर्शीद, खुर्शीद का भांजा नासिर, रुकमुद्दीन पुत्र कमरू, जमील, मुकीम उर्फ भूरी पुत्र मौज खां और खुर्शीद का एक परिचित है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.