नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में करोड़ों रुपये की बाइक बोट ठगी मामले में मुकदमा दर्ज है. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए एसटीएफ से लेकर थाना पुलिस तक सभी लगे हुए हैं. कुछ गिरफ्तारियां इस मामले में पूर्व में हो चुकी हैं. वहीं कुछ लोगों की गिरफ्तारी शेष हैं जिनके ऊपर पुलिस विभाग द्वारा इनाम भी घोषित किया गया है. इसी मामले में नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख के पास से एसटीएफ नोएडा यूनिट, ईओडब्ल्यू मेरठ और थाना दादरी पुलिस ने दो 50-50 हजार रुपये के इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया गया है.
सीओ एसटीएफ ने दी जानकारी
बाइक बोट मामले में हुई 3 लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में नोएडा एसटीएफ यूनिट के सीओ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के ऊपर दर्जनों मुकदमे पहले से दर्ज हैं. पकड़े गए दो आरोपियों के ऊपर 50-50 हजार रुपये के इनाम घोषित हैं. यह काफी समय से फरार चल रहे थे, जिन्हें अब जाकर गिरफ्तार किया गया है.