नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र में शराब के ठेके से चोरी का मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए ठेके पर काम कर रहे सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी किए गए नगद रुपये और घटना में प्रयुक्त कपड़े बरामद किये गए है. आरोपी की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है.
पुलिस ने चोर को 4 लाख 40 हजार 750 रुपये के साथ डोमिनोज गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का चोर है इसके खिलाफ धारा 457,380, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है, वहीं इसके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.