नई दिल्ली/नोएडा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी की कार दिल्ली के निजामुद्नीन इलाके से लूट ली गई. नोएडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ओएसडी यानि स्पेशल ऑफिसर ऑन ड्यूटी की स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद कर लिया है.
हाई-प्रोफाइल था मामला
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि, उन्हें कार लूटे जाने की सूचना मिली थी. चूंकि कार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी की थी इसलिए मामला हाई प्रोफाईल बन गया था. एसएसपी ने तुरंत चार टीमों को कार की तलाश में लगा दिया.
बदमाशों की तलाश जारी
एसएसपी ने बताया कि, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और महज 15 मिनट के अंदर कार को नोएडा सेक्टर-2 के पास से बरामद कर लिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान बदमाश भागने में सफल रहे जिनकी तलाशी के लिए कॉंबिंग की जा रही है.
गन प्वाइंट पर हुई ये लूट
घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के ओएसडी आदित्य त्रिवेदी अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से कहीं जा रहे थे. जब वे निजामुद्दीन इलाके से गुजर रहे थे उसी दौरान कुछ लोगों ने गन प्वॉईंट पर गाड़ी लूट ली.
कार बरामद हो गई है
मामले की सूचना नोएडा पुलिस को 10 बजे मिली. आदित्य त्रिवेदी ने अपने वाहन का जीपीएस लोकेशन शेयर किया जिसकी मदद से पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार बरामद कर ली.