ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा के इस गांव में जन्मा था रावण, नहीं मनाया जाता दशहरा - ramayan

बिसरख गांव रावण का जन्म स्थान है. माना जाता है कि रावण की तपस्या से प्रसन्न हो भगवान शिव ने रावण को यहीं दर्शन दिए थे. इस गांव के बारे में और यहां के प्राचीन मंदिर के बारे में प्रचलित हैं कई रोचक और रहस्यमयी बातें.

ज्योतिर्लिंग ETV BHARAT
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 11:31 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के गांव बिसरख में रावण का जन्म हुआ था. बिसरख गांव का नाम रावण के पिता ऋषि विश्वश्रवा के नाम पर रखा गया है. कहा जाता है इसी गांव में रावण की तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने रावण को दर्शन दिए थे.

रावण का जन्म स्थल बिसरख गांव
बिसरख के प्राचीन मंदिर में एक गुफा भी है जहां रावण शिवलिंग की पूजा करता था और गाजियाबाद में बने दुधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव को दूध अर्पित करने जाता था.

'त्रेता युग की ज्योतिर्लिंग'

प्राचीन शिवलिंग, jyotirling
प्राचीन शिवलिंग
मंदिर के पुजारी विनय भारद्वाज बताते हैं कि शिवलिंग ऋषि विश्वश्रवा (रावण के पिता) ने स्थापित की है. शिवलिंग की खासियत बताते हुए पुजारी बताते हैं कि ये सिद्ध शिवलिंग है इस पर जल चढ़ाया जाए या नहीं ये सदैव गीला रहता है. ये शिवलिंग त्रेता युग मे स्थापित किया गया है.
raavan, religious, ramayan
रावण के पिता ऋषि विश्वश्रवा की मूर्ति

'अंतहीन शिवलिंग'
पुजारी ने बताया कि शिवलिंग की गहराई कोई नहीं नाप सका है. एक बार इसकी खुदाई भी हुई लेकिन शिवलिंग के अंत तक नहीं पहुंचा जा सका है.

'दशहरे के दिन गांव में मायूसी'
आपको जानकर हैरानी होगी कि रावण के गांव बिसरख में पुजारी बताते हैं कि दशहरे के दिन लोगों के चेहरे पर मायूसी रहती है. दशहरे के दिन यहां ऐसा प्रभाव रहता है. यहां ना तो रावण फूंका जाता है और ना ही रामलीला होती है.

'मंदिर में गुफा'
ग्रेटर नोएडा के गांव में बीच सड़क पर बने प्राचीन मंदिर में एक गुफा है. मंदिर के एक सेवक ने बताया कि प्राचीन मंदिर में अष्टभुजा शिवलिंग स्थापित है.

उन्होंने बताया कि शिवलिंग की पूजा करने के बाद रावण इस खास गुफा से गाजियाबाद में बने दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव के मंदिर जाते थे.

इस मंदिर की खासियत यह भी है कि यहां पर भगवान शिव और पार्वती की मूर्ति स्थापित है. यह मूर्ति अपने आप में खास है क्योंकि पूरे भारत में इस तरह की मूर्ति सिर्फ दो जगह स्थापित है. एक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के गांव बटेश्वर में और दूसरा ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के गांव बिसरख में रावण का जन्म हुआ था. बिसरख गांव का नाम रावण के पिता ऋषि विश्वश्रवा के नाम पर रखा गया है. कहा जाता है इसी गांव में रावण की तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने रावण को दर्शन दिए थे.

रावण का जन्म स्थल बिसरख गांव
बिसरख के प्राचीन मंदिर में एक गुफा भी है जहां रावण शिवलिंग की पूजा करता था और गाजियाबाद में बने दुधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव को दूध अर्पित करने जाता था.

'त्रेता युग की ज्योतिर्लिंग'

प्राचीन शिवलिंग, jyotirling
प्राचीन शिवलिंग
मंदिर के पुजारी विनय भारद्वाज बताते हैं कि शिवलिंग ऋषि विश्वश्रवा (रावण के पिता) ने स्थापित की है. शिवलिंग की खासियत बताते हुए पुजारी बताते हैं कि ये सिद्ध शिवलिंग है इस पर जल चढ़ाया जाए या नहीं ये सदैव गीला रहता है. ये शिवलिंग त्रेता युग मे स्थापित किया गया है.
raavan, religious, ramayan
रावण के पिता ऋषि विश्वश्रवा की मूर्ति

'अंतहीन शिवलिंग'
पुजारी ने बताया कि शिवलिंग की गहराई कोई नहीं नाप सका है. एक बार इसकी खुदाई भी हुई लेकिन शिवलिंग के अंत तक नहीं पहुंचा जा सका है.

'दशहरे के दिन गांव में मायूसी'
आपको जानकर हैरानी होगी कि रावण के गांव बिसरख में पुजारी बताते हैं कि दशहरे के दिन लोगों के चेहरे पर मायूसी रहती है. दशहरे के दिन यहां ऐसा प्रभाव रहता है. यहां ना तो रावण फूंका जाता है और ना ही रामलीला होती है.

'मंदिर में गुफा'
ग्रेटर नोएडा के गांव में बीच सड़क पर बने प्राचीन मंदिर में एक गुफा है. मंदिर के एक सेवक ने बताया कि प्राचीन मंदिर में अष्टभुजा शिवलिंग स्थापित है.

उन्होंने बताया कि शिवलिंग की पूजा करने के बाद रावण इस खास गुफा से गाजियाबाद में बने दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव के मंदिर जाते थे.

इस मंदिर की खासियत यह भी है कि यहां पर भगवान शिव और पार्वती की मूर्ति स्थापित है. यह मूर्ति अपने आप में खास है क्योंकि पूरे भारत में इस तरह की मूर्ति सिर्फ दो जगह स्थापित है. एक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के गांव बटेश्वर में और दूसरा ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में.

Intro:ग्रेटर नोएडा के गांव बिसरख में रावण का जन्म हुआ। बिसरख गांव रावण के पिता ऋषि विश्वश्रवा के नाम पर रखा गया है। कहा जाता है इसी गांव में रावण की तपस्या से प्रसन्न हो भगवान शिव ने रावण को दर्शन दिए। बिसरख के प्राचीन मंदिर में एक गुफा भी है जहां रावण, शिवलिंग की पूजा कर गाज़ियाबाद में बने दुधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव को दूध अर्पित करने जाता था।


Body:"त्रेता युग की ज्योतिर्लिंग"
मंदिर के पुजारी विनय भारद्वाज बताते हैं कि शिवलिंग ऋषि विश्वश्रवा (रावण के पिता)ने स्थापित की है। शिवलिंग की खासियत बताते हुए पुजारी बताते हैं कि ये शिद्ध शिवलिंग है इसपर जल चढ़ाया जाए या नहीं ये सदैव गिला रहता है। शिवलिंग त्रेता युग मे स्थापित किया गया है।

"अंतहीन शिवलिंग"
पुजारी ने बताया कि शिवलिंग की गहराई कोई नहीं नाप सका है। एक बार इसकी खुदाई भी हुई लेकिन शिवलिंग के अंत तक नहीं पहुंचा जा सका है।

"देशहरा के दिन गांव में मायूसी"
आपको जानकर हैरानी होगी कि रावण के गांव बिसरख में पुजारी बताते हैं कि दशहरे के दिन लोगों के चेहरे पर मायूसी रहती है। दशहरे के दिन यहां ऐसा प्रभाव रहता है। यहां ना तो रावण फूंका जाता है और ना ही रामलीला होती है।




Conclusion:"मंदिर में गुफा"
ग्रेटर नोएडा के गांव बीच सड़क में बने प्राचीन मंदिर में एक गुफा है। मंदिर के एक सेवाकर ने बताया कि प्राचीन मंदिर में अष्टभुजा शिवलिंग स्थापित है। उन्होंने बताया कि शिवलिंग की पूजा करने के बाद रावण इस खास गुफा से गाजियाबाद में बने दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव के मंदिर जाते थे।

आपको बता दें इस मंदिर की खासियत यह भी है कि यहां पर भगवान शिव और पार्वती की मूर्ति स्थापित है यह मूर्ति अपने आप में खास है क्योंकि पूरे भारत में इस तरह की मूर्ति सिर्फ दो जगह स्थापित है एक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के गांव बटेश्वर में और दूसरा ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में स्थापित है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.