ETV Bharat / city

नोएडा : कच्ची शराब में यूरिया मिलाने वाले पांच तस्कर गिरफ्तार - नोएडा लॉकडाउन शराब

थाना कासना पुलिस ने एक शराब तस्कर देवेंद्र पुत्र धर्मपाल सिंह को 5 लीटर कच्ची अवैध शराब तथा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जो भी लॉकडाउन के दौरान कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Surajpur and Kasna police of Noida arrested liquor smugglers
नोएडा : कच्ची शराब में यूरिया मिलाने वाले पांच तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 10:40 PM IST

Updated : May 1, 2020, 10:31 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : लॉकडाउन के दौरान भी अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. इसी अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने 4 लोगों को 20 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ पकड़ा. साथ ही थाना कासना पुलिस ने भी एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब और उसमें मिलाने वाला यूरिया भी मिला है.

5 शराब तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

शराब के साथ यूरिया भी बरामद

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा कच्ची शराब में यूरिया मिलाकर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में रितिक पुत्र लक्ष्मी और नवीन पुत्र अजयपाल को तिलपता कंटेनर डिपो के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक मोटर साइकिल, 10 लीटर सफेद कच्ची शराब और एक किलोग्राम यूरिया भी बरामद हुआ है. दूसरे मामले में विनय पुत्र वीर सिंह और हरिओम पुत्र वीर सिंह को देवला के पास से एक मोटर साइकिल और 10 लीटर सफेद कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया. इनके पास से भी एक किलोग्राम यूरिया बरामद हुआ है.

जारी रहेगी कार्रवाई

इसके अलावा थाना कासना पुलिस ने एक शराब तस्कर देवेंद्र पुत्र धर्मपाल सिंह को 5 लीटर कच्ची अवैध शराब तथा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि जो भी लॉकडाउन के दौरान कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : May 1, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.