ETV Bharat / city

बेखौफ चोर ने सब इंस्पेक्टर के बच्चे की साइकिल की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

नोएडा के थाना फेस-टू क्षेत्र के सेक्टर-110 स्थित स्वर्णिम विहार सोसाइटी से एक सब इंस्पेक्टर के बच्चे की साइकिल चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

stolen
stolen
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:18 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका जीता जागता उदाहरण है कि एक चोर सब इंस्पेक्टर के बच्चे की साइकिल चुरा ले गया. घटना नोएडा के थाना फेज-टू के सेक्टर-110 की है. जहां एक चोर सब इंस्पेक्टर के दस साल के बच्चे की साइकिल चोरी करके फरार हो गया. लेकिन चोरी करने वाला चोर ये भूल गया कि उसकी ये करतूत सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है.

चोरी की घटाना को चार दिन बीत गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक चोर को नहीं ढूंढ पाई है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह से बच्चे की साइकिल चोरी हुई है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर का ऑफिस है और गेट पर पुलिस चौकी है फिर भी आसानी से चोर चोरी को अंजाम देकर फरार हो गया.

सब इंस्पेक्टर के बच्चे की साइकिल की चोरी

ये भी पढ़ें: एक दिन में लूट और लाखों की चोरी की दो वारदातें

दरअसल नोएडा के थाना फेस-टू क्षेत्र के सेक्टर-110 स्थित स्वर्णिम विहार सोसायटी में नोएडा कमिश्नरी में तैनात सब इंस्पेक्टर अपने परिवार के सात रहते हैं. घर के नीचे बच्चे के लिए खरीदी 18 हजार रुपये की साइकिल को चुरा ले गया. घटना 29 नवंबर के दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है जब चोर सोसायटी के अंदर घुसा और साइकिल चुरा ले गया. चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बच्चे के सब इंस्पेक्टर पिता ने संबंधित पुलिस चौकी के साथ ही अन्य कई पुलिसकर्मियों को चोर की फोटो देकर पकड़ने का अनुरोध किया है. लेकिन चार दिन बाद भी चोर पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका जीता जागता उदाहरण है कि एक चोर सब इंस्पेक्टर के बच्चे की साइकिल चुरा ले गया. घटना नोएडा के थाना फेज-टू के सेक्टर-110 की है. जहां एक चोर सब इंस्पेक्टर के दस साल के बच्चे की साइकिल चोरी करके फरार हो गया. लेकिन चोरी करने वाला चोर ये भूल गया कि उसकी ये करतूत सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है.

चोरी की घटाना को चार दिन बीत गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक चोर को नहीं ढूंढ पाई है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह से बच्चे की साइकिल चोरी हुई है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर का ऑफिस है और गेट पर पुलिस चौकी है फिर भी आसानी से चोर चोरी को अंजाम देकर फरार हो गया.

सब इंस्पेक्टर के बच्चे की साइकिल की चोरी

ये भी पढ़ें: एक दिन में लूट और लाखों की चोरी की दो वारदातें

दरअसल नोएडा के थाना फेस-टू क्षेत्र के सेक्टर-110 स्थित स्वर्णिम विहार सोसायटी में नोएडा कमिश्नरी में तैनात सब इंस्पेक्टर अपने परिवार के सात रहते हैं. घर के नीचे बच्चे के लिए खरीदी 18 हजार रुपये की साइकिल को चुरा ले गया. घटना 29 नवंबर के दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है जब चोर सोसायटी के अंदर घुसा और साइकिल चुरा ले गया. चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बच्चे के सब इंस्पेक्टर पिता ने संबंधित पुलिस चौकी के साथ ही अन्य कई पुलिसकर्मियों को चोर की फोटो देकर पकड़ने का अनुरोध किया है. लेकिन चार दिन बाद भी चोर पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.