नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में सड़क सुरक्षा माह को लेकर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें बच्चों ने सड़क दुर्घटना को लेकर अपने विचार रखे.
'सड़कों की दशा बदलने से कम होंगी दुर्घटनाएं'
ब्रासीलिया डिक्लेरेशन के तहत सड़क सुरक्षा दुर्घटना में 2020 तक कमी लाने के लिए उठाए जाने वाले कदम विषय को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों ने अपने विचार रखे. छात्रों ने कहा कि सड़क सुरक्षा में सुधार तभी मुमकिन है, जब सड़कों की दशा बदलेगी. वहीं उन्होंने कहा कि सड़क बनाने वाले कांट्रेक्टर की मॉनिटरिंग भी की जाए ताकि किसी भी प्रकार की धांधली न हो पाए.
ट्रैफिक नियमों पर भी छात्रों ने अपनी राय रखते हुए कहा कि नियमों का पालन करने से व्यक्ति और उसका परिवार दोनों सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि सुरक्षा अपने हाथों में है. इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और ओवरस्पीड में गाड़ी न चलाएं.
बच्चों को दिया गया नकद पुरस्कार
प्रतियोगिता में छात्रों ने साल 2020 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर अपने विचार रखे. इस मौके पर प्रथम पुरस्कार लेने वाले विद्यार्थी को 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 11 हजार और तृतीय पुरस्कार विजेता को 7 हजार रुपए बतौर इनाम देकर सम्मानित किया गया.
जन-जन को जागरूक कर रहा एआरटीओ
सड़क सुरक्षा माह को ध्यान में रखकर लगातार एआरटीओ विभाग जन जागरूकता रैली कर रहा है. साथ ही स्कूलों द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम में ARTO प्रवर्तन हिमेश तिवारी, ARTO अजय मिश्र, ARTO प्रशांत तिवारी और पीटीओ डॉक्टर ज्योति कार्यक्रम में मौजूद रहे.