नई दिल्ली/नोएडा: बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चमन अवाना को ट्वीट करना भारी पड़ गया. एसएसपी ने ट्विटर पर ही अवाना को नसीहत दे डाली. उसके बाद चमन अवाना ने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया.
'पुलिस के काम में न करें हस्तक्षेप'
एसएसपी नोएडा ने ट्वीट कर लिखा कि ध्यान रहे कानून को हाथ में लेंगे तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. आपके गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है. पुलिस के काम में हस्तक्षेप न करें.
चमन अवाना ने ये किया था ट्वीट
बता दें कि बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमन चवाना ने ट्वीट कर लिखा था कि जो भी बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या मुसलमान नोएडा के किसी कोने में रह रहे हैं, उन्हें बीजेपी युवा मोर्चा चिन्हित करने का काम करेगी. उसके बाद उसकी जानकारी सरकार को देंगे.
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
बता दे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है. सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है.