ETV Bharat / city

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में वर्षों के इंतजार के बाद भी नहीं मिली सदस्यता - हरेंद्र भाटी

शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सदस्यता के लिए लोग 8 साल से इंतजार कर रहे हैं. गुस्साए खेल प्रेमी स्टेडियम के सामने आगामी 15 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करेंगे.

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के सामने धरना देंगे लोग
शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 5:55 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः गौतमबुद्ध नगर के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सदस्यता के लिए लोग 8 साल से इंतजार कर रहे हैं. जबकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सदस्यता शुल्क के नाम पर 2012 में ही 20 हजार रुपये जमा करा लिए गए थे. इतना ही नहीं सभी सदस्यों से ईमेल पर सदस्यता स्वीकार करने की जानकारी देकर टैक्स के रूप में 2736 रुपये भी जमा करा लिए गए थे.

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के सामने धरना देंगे लोग

खेल जगत में चर्चित चाचा हिंदुस्तानी के नाम से विख्यात सुभाष चंदेल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनवाया गया स्टेडियम 2009 में तैयार हो गया था. 2012 में मेंबरशिप के लिए प्राधिकरण द्वारा 20 हजार रुपये प्रति सदस्य जमा कराए गए थे.

सभी लोगों ने खुशी-खुशी 20 हजार रुपये जमा भी कर दिए, लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी किसी भी सदस्य को प्रवेश नहीं दिया जाता है. गार्डों के द्वारा कहा जाता है कि आप मेंबरशिप कार्ड दिखाइए, लेकिन प्राधिकरण द्वारा अभी तक किसी भी सदस्य को मेंबरशिप कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है.

हर तरफ से निराशा ही लगी हाथ

खेल प्रेमी और शहीद विजय सिंह पथिक के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार के सभी नुमाइंदों से भी मिले. पर हर तरफ से उनको निराशा ही हाथ लगी है. सरकार में बैठे अधिकारियों से लेकर नेताओं तक सभी ने मेंबरशिप कार्ड के लिए सिर्फ दिलासा ही दिया, लेकिन मेंबरशिप कार्ड नहीं दिला पाए.

अधिकारियों की लापरवाही का लगाया आरोप

खेल जगत के चर्चित चाचा हिंदुस्तानी ने प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही नजर आती है. अगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सही से अपना कार्य करते, तो अब तक सभी सदस्यों को सदस्यता मिल जाती.

'15 अक्टूबर को स्टेडियम के सामने देंगे धरना'

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के सामने आगामी 15 अक्टूबर को खेल प्रेमी और सामाजिक संगठन के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे. एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि अगर 15 तारीख तक प्राधिकरण द्वारा मेंबरशिप कार्ड जारी नहीं किए गए, तो अपनी मांग पूरी करने के लिए शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः गौतमबुद्ध नगर के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सदस्यता के लिए लोग 8 साल से इंतजार कर रहे हैं. जबकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सदस्यता शुल्क के नाम पर 2012 में ही 20 हजार रुपये जमा करा लिए गए थे. इतना ही नहीं सभी सदस्यों से ईमेल पर सदस्यता स्वीकार करने की जानकारी देकर टैक्स के रूप में 2736 रुपये भी जमा करा लिए गए थे.

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के सामने धरना देंगे लोग

खेल जगत में चर्चित चाचा हिंदुस्तानी के नाम से विख्यात सुभाष चंदेल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनवाया गया स्टेडियम 2009 में तैयार हो गया था. 2012 में मेंबरशिप के लिए प्राधिकरण द्वारा 20 हजार रुपये प्रति सदस्य जमा कराए गए थे.

सभी लोगों ने खुशी-खुशी 20 हजार रुपये जमा भी कर दिए, लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी किसी भी सदस्य को प्रवेश नहीं दिया जाता है. गार्डों के द्वारा कहा जाता है कि आप मेंबरशिप कार्ड दिखाइए, लेकिन प्राधिकरण द्वारा अभी तक किसी भी सदस्य को मेंबरशिप कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है.

हर तरफ से निराशा ही लगी हाथ

खेल प्रेमी और शहीद विजय सिंह पथिक के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार के सभी नुमाइंदों से भी मिले. पर हर तरफ से उनको निराशा ही हाथ लगी है. सरकार में बैठे अधिकारियों से लेकर नेताओं तक सभी ने मेंबरशिप कार्ड के लिए सिर्फ दिलासा ही दिया, लेकिन मेंबरशिप कार्ड नहीं दिला पाए.

अधिकारियों की लापरवाही का लगाया आरोप

खेल जगत के चर्चित चाचा हिंदुस्तानी ने प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही नजर आती है. अगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सही से अपना कार्य करते, तो अब तक सभी सदस्यों को सदस्यता मिल जाती.

'15 अक्टूबर को स्टेडियम के सामने देंगे धरना'

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के सामने आगामी 15 अक्टूबर को खेल प्रेमी और सामाजिक संगठन के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे. एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि अगर 15 तारीख तक प्राधिकरण द्वारा मेंबरशिप कार्ड जारी नहीं किए गए, तो अपनी मांग पूरी करने के लिए शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.