नई दिल्ली/नोएडा: चुनाव आचार संहिता लगने के साथ ही देखा जाए तो पुलिस भी अपने आप को पूरी तरह से अलर्ट पर रखे हुए हैं. साथ ही पुलिस संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन का काम कर रही है. इसी एरिया डोमिनेशन के दौरान थाना फेज टू पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर एक सेंट्रो कार को थाना क्षेत्र के पुस्ता रोड पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से गैर प्रांत की अवैध शराब कीमत करीब 2 लाख रुपये की बरामद हुई है. साथ ही एक शराब तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है. पकड़ा गया आरोपी पूछताछ में सामने आया कि इससे पूर्व भी कई बार शराब तस्करी के मामले में वह जेल जा चुका है. शराब कहां सप्लाई करने जा रहा था, इसकी जांच करने में पुलिस जुटी हुई है.
नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 360 लीटर अवैध शराब हरियाणा मार्का तथा तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद हुई है.
थाना फेस-2 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त रिंकू उर्फ महेश पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम इलाहाबास, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के इलाहाबास की ओर जाने वाली पुस्ता रोड से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से कुल 40 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का कीमत लगभग 02 लाख रुपये तथा तस्करी करने में प्रयुक्त कार बरामद हुई है.
पढ़ें: आईजीआई स्टेडियम के पास युवती से छेड़छाड़, ऑटो चालक हुआ फरार
डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का शराब तस्कर है और अब तक यह करीब आधा दर्जन बार शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. 2018 से लगातार शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया है. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.