ETV Bharat / city

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, संचालक सहित 9 पुरुष और 14 महिलाएं हिरासत में - नोएडा स्पा सेंटर में छापेमारी

जिले की पुलिस ने सेक्टर -61 स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने ग्राहक, स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर सहित 9 पुरुष और 14 महिलाओं को हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस ने स्पा सेंटर से कई तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं, जिसके चलते स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है.

sex racket busted in spa center in Noida
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देहव्यापार
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 12:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जिले की पुलिस ने सेक्टर -61 स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने ग्राहक, स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर सहित 9 पुरुष और 14 महिलाओं को हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस ने स्पा सेंटर से कई तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं, जिसके चलते स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है.

नोएडा स्पा सेंटर में छापेमारी

नकली ग्राहक भेजकर की छापेमारी

ये स्पा सेंटर शॉप्रिक्स मॉल के अंदर निरवाना नाम से चल रहा था. जिस पर सैक्स रैकेट चलने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की. इससे पहले पुलिस ने एक नकली कस्टमर को स्पा सेंटर पर भेजा. सूचना सही पाए जाने पर यहां छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक अवस्था में लोगों को देखा गया.

दिल्ली-हरियाणा से भी आती थी महिलाएं

पुलिस जांच में सामने आया है कि सेंटर में स्पा की आड़ में 2 साल से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इसके लिए दिल्ली, नोएडा और हरियाणा सहित अन्य जगहों से युवतियों को बुलाया जाता था. पूछताछ में पता चला है कि स्पा सेंटर में आने वाले प्रति ग्राहक से 5 से 6 हजार रुपये वसूल किए जाते थे. पुलिस ने मौके से मोबाइल, लैपटॉप व आपत्तिजनक सामान बरामद की है. मोबाइल और लैपटॉप में ग्राहकों का डाटा शामिल हैं.

सफेदपोश भी शामिल

स्पा सेंटर में कुछ सफेदपोश लोग भी ग्राहक के रूप में आते थे. पुलिस उनके बारे में जानकारी करने में जुटाने में लगी है. इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस स्पा सेंटर से पकड़े गए अन्य युवक-युवतियों के नाम व पते की जानकारी जुटा रही है, युवतियों में दो नाबालिग बताई जा रही हैं. फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है और मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस स्पा के संचालन में मॉल के प्रबंधक एवं सिक्योरिटी अधिकारी की क्या भूमिका है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान कुछ और अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: जिले की पुलिस ने सेक्टर -61 स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने ग्राहक, स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर सहित 9 पुरुष और 14 महिलाओं को हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस ने स्पा सेंटर से कई तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं, जिसके चलते स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है.

नोएडा स्पा सेंटर में छापेमारी

नकली ग्राहक भेजकर की छापेमारी

ये स्पा सेंटर शॉप्रिक्स मॉल के अंदर निरवाना नाम से चल रहा था. जिस पर सैक्स रैकेट चलने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की. इससे पहले पुलिस ने एक नकली कस्टमर को स्पा सेंटर पर भेजा. सूचना सही पाए जाने पर यहां छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक अवस्था में लोगों को देखा गया.

दिल्ली-हरियाणा से भी आती थी महिलाएं

पुलिस जांच में सामने आया है कि सेंटर में स्पा की आड़ में 2 साल से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इसके लिए दिल्ली, नोएडा और हरियाणा सहित अन्य जगहों से युवतियों को बुलाया जाता था. पूछताछ में पता चला है कि स्पा सेंटर में आने वाले प्रति ग्राहक से 5 से 6 हजार रुपये वसूल किए जाते थे. पुलिस ने मौके से मोबाइल, लैपटॉप व आपत्तिजनक सामान बरामद की है. मोबाइल और लैपटॉप में ग्राहकों का डाटा शामिल हैं.

सफेदपोश भी शामिल

स्पा सेंटर में कुछ सफेदपोश लोग भी ग्राहक के रूप में आते थे. पुलिस उनके बारे में जानकारी करने में जुटाने में लगी है. इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस स्पा सेंटर से पकड़े गए अन्य युवक-युवतियों के नाम व पते की जानकारी जुटा रही है, युवतियों में दो नाबालिग बताई जा रही हैं. फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है और मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस स्पा के संचालन में मॉल के प्रबंधक एवं सिक्योरिटी अधिकारी की क्या भूमिका है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान कुछ और अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.