ETV Bharat / city

परी चौक: सीवर लाइन के ढक्कन हैं खुले, 21 दिन बाद भी नहीं हटाई गई गंदगी - pari chowk

परी चौक के पास सीवर लाइन के ढक्कन खुले हुए हैं साथ ही सीवर की सफाई के दौरान रेत भरे कट्टे एवं बहुत अत्यधिक मलवा निकाला गया था, जिसकी सफाई पिछले 21 दिनों से नहीं हुई है.

sewer-line-caps-open-dirt-not-removed-even-after-21-days-in-pari-chowk
सीवर लाइन के ढक्कन है खुले, 21 दिन बाद भी नहीं हटाई गई गंदगी
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: परी चौक के पास सीवर लाइन के होल खुले सीवर की शिकायत लोग कई बार कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अब इस सीवर की शिकायत एक्टिव सिटीजन टीम ने की है.

सीवर लाइन के ढक्कन है खुले

परी चौक के पास सीवर लाइन के ढक्कन हैं खुले

26 अगस्त को परी चौक के पास सीवर की सफाई का कार्य कराया गया था. जिसमें बहुत ज्यादा रेत भरे कट्टे एवं बहुत अत्यधिक मलवा निकाला गया था. जिसको आज भी सीवर डिपार्टमेंट द्वारा नहीं उठाया गया है.


'प्राधिकरण के कुछ अधिकारी नहीं करते सही से कार्य'

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारी अपने कार्य को सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. जिसके लिए एक्टिव सिटीजन टीम ने मांग की है कि उन अधिकारियों के खिलाफ पर सख्त कार्यवाही करें एवं जो सीवर सफाई की गंदगी पड़ी हुई है उसको जल्द से जल्द उठा कर साफ कराने की मांग की. इसके साथ ही अन्य सीवरमैन हॉल पर कवर नहीं है वहां भी कवर करवाए जिस से कोई हादसा नहीं हो सके।

21 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हटाई गई गंदगी

एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने शिकायत की है कि 21 दिन बीत जाने के बाद भी सीवर लाइन की गंदगी ठेकेदार द्वारा नहीं हटाई गई. जिसकी शिकायत प्राधिकरण में अधिकारियों से लगातार करते आ रहे हैं. एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने मांग की कि जल्द से जल्द इस गंदगी को हटाया जाए.

नई दिल्ली/नोएडा: परी चौक के पास सीवर लाइन के होल खुले सीवर की शिकायत लोग कई बार कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अब इस सीवर की शिकायत एक्टिव सिटीजन टीम ने की है.

सीवर लाइन के ढक्कन है खुले

परी चौक के पास सीवर लाइन के ढक्कन हैं खुले

26 अगस्त को परी चौक के पास सीवर की सफाई का कार्य कराया गया था. जिसमें बहुत ज्यादा रेत भरे कट्टे एवं बहुत अत्यधिक मलवा निकाला गया था. जिसको आज भी सीवर डिपार्टमेंट द्वारा नहीं उठाया गया है.


'प्राधिकरण के कुछ अधिकारी नहीं करते सही से कार्य'

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कुछ अधिकारी अपने कार्य को सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. जिसके लिए एक्टिव सिटीजन टीम ने मांग की है कि उन अधिकारियों के खिलाफ पर सख्त कार्यवाही करें एवं जो सीवर सफाई की गंदगी पड़ी हुई है उसको जल्द से जल्द उठा कर साफ कराने की मांग की. इसके साथ ही अन्य सीवरमैन हॉल पर कवर नहीं है वहां भी कवर करवाए जिस से कोई हादसा नहीं हो सके।

21 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हटाई गई गंदगी

एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने शिकायत की है कि 21 दिन बीत जाने के बाद भी सीवर लाइन की गंदगी ठेकेदार द्वारा नहीं हटाई गई. जिसकी शिकायत प्राधिकरण में अधिकारियों से लगातार करते आ रहे हैं. एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने मांग की कि जल्द से जल्द इस गंदगी को हटाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.