ETV Bharat / city

NTPC के रिटायर्ड GM से 1.5 करोड़ की ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार - fraud in noida

नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने गाजियाबाद से दस महिलाओं सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर एनटीपीसी के रिटायर्ड जीएम के साथ करीब डेढ़ करोड़ की ठगी करने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर..

NTPC के रिटायर्ड GM से ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार
NTPC के रिटायर्ड GM से ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने गाजियाबाद से दस महिलाओं सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर एनटीपीसी के रिटायर्ड जीएम के साथ करीब डेढ़ करोड़ की ठगी करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी आरोपी ठगी का एक बड़ा नेटवर्क चला रहे थे, जो पॉलिसी सेटेलमेंट के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. इस गिरोह ने गाजियाबाद में फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था. जहां से पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार ठगी करने वाले इस गिरोह ने अब तक सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके है. इनके पास से पुलिस ने 16 मोबाइल, एक लैपटॉप और डेढ़ लाख रुपये बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनू कुमार, रोहित कटारिया, अश्वनी कुमार, राहुल, निलेश ,अजय कुमार उर्फ सोनू, संध्या पुत्री राजेंद्र, चंचल पुत्री गजेंद्र, संजना पुत्री संजय, श्रुति पुत्री सुनील, अंजलि पुत्री राकेश, मोहिनी पुत्री चंदन सिंह , केसर पुत्री उमेश कुमार, चंचल गुप्ता पुत्री फूलचंद्र, प्रियंका पुत्री गंगा राम और बरखा पुत्री फतेह सिंह शामिल हैं.

NTPC के रिटायर्ड GM से ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि यह गिरोह कॉल सेंटर के जरिए इंश्योरेंस पॉलिसी सेटलमेंट कराने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने दो बैंक अकाउंट फ्रिज कराया है. जिसकी जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए ये लोग को पॉलिसी के एवज में फायदों का झांसा देकर धोखाधड़ी करते थे. इसी तरह एनटीपीसी के रिटायर्ड जीएम के साथ ये लोग नवंबर 2020 से ठगी कर रहे थे. इसी संबंध में बीते 21 मई को थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने गाजियाबाद से दस महिलाओं सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर एनटीपीसी के रिटायर्ड जीएम के साथ करीब डेढ़ करोड़ की ठगी करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी आरोपी ठगी का एक बड़ा नेटवर्क चला रहे थे, जो पॉलिसी सेटेलमेंट के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. इस गिरोह ने गाजियाबाद में फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था. जहां से पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार ठगी करने वाले इस गिरोह ने अब तक सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके है. इनके पास से पुलिस ने 16 मोबाइल, एक लैपटॉप और डेढ़ लाख रुपये बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनू कुमार, रोहित कटारिया, अश्वनी कुमार, राहुल, निलेश ,अजय कुमार उर्फ सोनू, संध्या पुत्री राजेंद्र, चंचल पुत्री गजेंद्र, संजना पुत्री संजय, श्रुति पुत्री सुनील, अंजलि पुत्री राकेश, मोहिनी पुत्री चंदन सिंह , केसर पुत्री उमेश कुमार, चंचल गुप्ता पुत्री फूलचंद्र, प्रियंका पुत्री गंगा राम और बरखा पुत्री फतेह सिंह शामिल हैं.

NTPC के रिटायर्ड GM से ठगी करने वाले 16 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि यह गिरोह कॉल सेंटर के जरिए इंश्योरेंस पॉलिसी सेटलमेंट कराने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने दो बैंक अकाउंट फ्रिज कराया है. जिसकी जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए ये लोग को पॉलिसी के एवज में फायदों का झांसा देकर धोखाधड़ी करते थे. इसी तरह एनटीपीसी के रिटायर्ड जीएम के साथ ये लोग नवंबर 2020 से ठगी कर रहे थे. इसी संबंध में बीते 21 मई को थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.