नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 20 थाने के बाहर गुरुवार को कुछ हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शन कर किया गया. प्रदर्शनकारियों ने मेन रोड को भी जाम कर दिया. ये पूरा मामला बारावफात के दिन का है. उस दिन पाकिस्तान के समर्थन में कुछ लोगों ने नारे लगाए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों का कहना था कि दोषियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने काफी देर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और किसी तरह प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन देकर अपना प्रदर्शन खत्म किया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया था उस मामले में धारा 124A की बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ें- UAPA के आरोपियों के मोबाइल में पोर्न कंटेंट है, सह-आरोपियों को नहीं दिए जा सकते- कोर्ट
इस मामले में नोएडा के एडिशनल DCP रणविजय सिंह ने बताया कि प्रदर्शन करने के लिए सभी स्वतंत्र हैं. नियमों के खिलाफ काम करना गलत है. पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों के खिलाफ वायरल वीडियो की जांच की आधार पर पहले तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 153A के तहत कार्रवाई की गई. गुरुवार को इस मामले में 124A की धारा जोड़ दी गई है. धरना करने वाले लोग शांतिपूर्वक ज्ञापन देकर चले गए.