नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में लॉकडाउन के दौरान मोटा मुनाफा कमाने के लिए कालाबाजारी जोरों पर है. इसी कड़ी में गेहूं और चावल से भरा ट्रक जिला प्रशासन ने पकड़ा है. ट्रक में लगभग 7 टन गेंहू चावल की सप्लाई बड़े पैमाने पर की जा रही थी.
ट्रक में भारी मात्रा में चावल और गेहूं
ग्रेटर नोएडा जेवर कोतवाली क्षेत्र के सबोता गांव में स्थित है, गोदाम में भरे हुए चावल के कट्टे को अवैध रूप से गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे. वहीं एक ग्रामीण की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने पकड़ा. बताया जा रहा है कि ट्रक में भारी मात्रा में चावल और गेहूं भरे हुए हैं, जो सरकारी राशन की दुकानों पर मिला करता हैं.
अधिकारियों ने ट्रक को जब्त किया
वहीं इतने बड़े पैमाने पर गेहूं चावल मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम हरकत में आ गई, जिसके बाद एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है, साथ ही जिला प्रशासन ने खाद आपूर्ति विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी, जिसके बाद खाद आपूर्ति विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि ग्रामीण सोनू ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी, जिसके बाद प्रशासन के आला अधिकारियों तुरंत मौके पर पहुंच गए और ट्रक को जब्त कर लिया.