नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्कैनर मशीन पर ऑपरेटर का काम करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 500 ग्राम से अधिक चरस, मोबाइल और कार बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाले आशीष तोमर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मेरठ के शास्त्री नगर का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने राजधानी दिल्ली के कुलेसरा क्षेत्र के सुतयान कट से गिरफ्तार किया है. आरोपी थाना क्षेत्र में चरस की सप्लाई करने के लिए आया था.
ये भी पढ़ें : नोएडा में चोरी की 17 गाड़ियों के साथ तीन खिलाड़ी गिरफ्तार
डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुडस स्कैनर मशीन ऑपरेटर है. इसके पास से 518 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया है, जिसकी तस्करी करने थाना क्षेत्र में आया हुआ था. आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है. साथ ही इसके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें : किशोरी को बंधक बनाकर घर से सोना-चांदी और कैश लूटे, CCTV फुटेज आया सामने